सूजी आलू बाइट्स

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#सूजी+आलू
सूजी में फाइबर होता है जो रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है।सूजी हड्डियों और नर्वस सिस्टम को सही करती है, एनर्जी बढ़ती है, दिल की बीमारी को दूर रखती है, इम्यूनिटी बढ़ती है, एनीमिया की प्रॉब्लम नहीं होती।
आलू में मौजूद पोटेशियम हार्ट हेल्थ और मसल्स के फक्शन में मदद करता है , शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

सूजी आलू बाइट्स

#ga24
#सूजी+आलू
सूजी में फाइबर होता है जो रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है।सूजी हड्डियों और नर्वस सिस्टम को सही करती है, एनर्जी बढ़ती है, दिल की बीमारी को दूर रखती है, इम्यूनिटी बढ़ती है, एनीमिया की प्रॉब्लम नहीं होती।
आलू में मौजूद पोटेशियम हार्ट हेल्थ और मसल्स के फक्शन में मदद करता है , शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
5 लोग
  1. 1/2 कपसूजी
  2. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  3. 1 टी स्पून चिली फ्लेक्स
  4. 1/2 टी स्पून राई या सरसो
  5. 1/2 टी स्पून जीरा
  6. 2 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1 टी स्पून सफेद तिल
  8. 1 टी स्पून नमक
  9. 2 उबले आलू कद्दूकस किए
  10. 1 टेबल स्पून तेल
  11. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  12. 1 कप पानी
  13. 1 टी स्पून करी पत्ता फ्राई किया
  14. 1 कप रिफाइंड ऑयल फ्राई करने को
  15. 1 टेबल स्पून चावल का आटा

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल ले, गैस ऑन करे पैन रखे अब तेल डाले गर्म हो जाय तब जीरा डाले, राई भी डाल दें चटकने लगे तब हरी मिर्च डाल दे थोड़ा भून ले।

  2. 2

    भून जाय तब अदरक लहसुन का पेस्ट डाले उसे भी भून ले अब तिल डाल दे थोड़ा भुने और 1 कप पानी डाल दे।

  3. 3

    पानी उबलने लगे तब चिली फ्लेक्स, काली मिर्च और नमक डाल दे अब धीरे धीरे सूजी डाले और कलछी से लगातार मिलाते रहे, पानी सुख जाय तब गैस बंद करे।

  4. 4

    घी से ग्रीस किए प्लेट में सूजी को निकाल ले थोड़ा ठंडा करे, आलू को छील कर कद्दूकस करे और सूजी में मिलाए, फ्राई किया करी पत्ता और चावल का आटा भी डाल दें। सभी को अच्छे से मिक्स करें। इसका आटा जैसा तैयार करे।

  5. 5

    चकले पर तेल लगा ले इसका थोड़ा सा आटा ले इसे हाथों से लंबा करे जैसा चित्र में दिखाया गया है, अब चाकू से इसके छोटे छोटे पीस करे, सारे इसी तरह बनाए और उसे शेप दे दें।

  6. 6

    गैस पर पैन रखे ऑयल डाले अच्छे से गर्म हो जाय तब सूजी आलू के थोड़े से पीस को डाले और सुनहरा होने तक फ्राई करे और निकाले, सारे इसी तरह बनाए।

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट सूजी आलू बाइट्स। सर्विंग प्लेट में इसे निकाले, चटनी या टोमाटोसॉस रखे और सर्व करें गरमा गर्म चाय के साथ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSemolina Potato Bites