मल्टीसीड्स मुखवास (Multiseed Mukhwas recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#cheffeb
#week3
#alsiBlack til
मल्टीसीड्स मुखवास पोषण से भरपूर एक मुखवास हैं।
इन चार बीजों से बनें हेल्दी मुखवास को बनना बहुत ही सरल है। साधारण भाषा में मुखवास को माउथ फ्रेशनर भी कहा जाता है जो लंच और डिनर के बाद लेना पसंद करते हैं। जो हेल्दी भी और गुणकारी भी।
अलसी ओमेगा -3 फैटी एसिड हमारी कोशिका और तंत्रिका तंत्र के निमार्ण में मदद करतीं हैं। तिल में आयरन के भरपूर भण्डार है जो एनीमिया को दूर करता है।

मल्टीसीड्स मुखवास (Multiseed Mukhwas recipe in Hindi)

#cheffeb
#week3
#alsiBlack til
मल्टीसीड्स मुखवास पोषण से भरपूर एक मुखवास हैं।
इन चार बीजों से बनें हेल्दी मुखवास को बनना बहुत ही सरल है। साधारण भाषा में मुखवास को माउथ फ्रेशनर भी कहा जाता है जो लंच और डिनर के बाद लेना पसंद करते हैं। जो हेल्दी भी और गुणकारी भी।
अलसी ओमेगा -3 फैटी एसिड हमारी कोशिका और तंत्रिका तंत्र के निमार्ण में मदद करतीं हैं। तिल में आयरन के भरपूर भण्डार है जो एनीमिया को दूर करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
5 सर्विंग
  1. 2 चम्मचअलसी
  2. 2 चम्मचसौंफ
  3. 2 चम्मचसफेद तिल
  4. 2 चम्मचकाली तिल
  5. 1 छोटी चम्मचचीनी पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  7. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    मुखवास बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री निकाल लें। एक बाउल में सभी सीड्स मिलाएं और इसमें नमक और चीनी मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब इसमें नींबू का रस मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और 1 घंटा के लिए ढककर रखें।

  3. 3

    घंटे भर बाद कढ़ाई में इसे धीमी आंच पर चलते हुए हल्का रोस्ट करें। जब सीड्स चटकाने लगें और अच्छी खुशबू आने लगें तो गैस बंद कर दें।

  4. 4

    अब इसे ठंडा होने दें और फिर एयर टाइट जार में बंद करे। खाने के बाद मुखवास का उपयोग करें।

  5. 5

    टेस्टी हेल्दी मल्टी सीड्स मुखवास

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes