भरवां गिलकी की सब्जी

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#CA2025
#Week7
गिलकी एक हेल्दी प्रकार की सब्जी है, जो भारतीय व्यंजनों में बहुत आम है।
पौष्टिक तत्वों से भरपूर गिलकी में विटामिन, मिनरल और फाइबर होते हैं। जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है गिलकी में पानी और फाइबर होते हैं, जो वजन कम करने में मदद कर सकते हैं।
गिलकी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जी है, जो विभिन्न व्यंजनों में उपयोग की जा सकती है।

भरवां गिलकी की सब्जी

#CA2025
#Week7
गिलकी एक हेल्दी प्रकार की सब्जी है, जो भारतीय व्यंजनों में बहुत आम है।
पौष्टिक तत्वों से भरपूर गिलकी में विटामिन, मिनरल और फाइबर होते हैं। जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है गिलकी में पानी और फाइबर होते हैं, जो वजन कम करने में मदद कर सकते हैं।
गिलकी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जी है, जो विभिन्न व्यंजनों में उपयोग की जा सकती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1गिलकी
  2. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचऑयल
  9. 1 चम्मचतिल
  10. 2 चम्मचबेसन गाठिया(बेसन पापड़ी)
  11. 1 चम्मचनींबू का रस
  12. 1/2 चम्मचलहसुन लाल मिर्च की पेस्ट
  13. 2 चम्मचऑयल(तड़के के लिए)
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. गार्निशिंग के लिए हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले गिलकी को अच्छे से धो कर छिलके निकाल ले और छोटे छोटे टुकड़े कर ले और बीच में कट कर ले

  2. 2

    अब एक बाउल में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, चाट मसाला और नमक ले उसमें ऑयल डाले ओर अच्छे से मिक्स करें अब उसमें नींबू का रस डाले ओर मिक्स करें

  3. 3

    अब उसमें तिल और बेसन गाठिया डाले ओर कूट ले

  4. 4

    अब लहसुन और लाल मिर्च की पेस्ट डालें और मिक्स करें अब गिलकी के जो टुकड़े किए थे उसमें ये मसाला भरे

  5. 5

    अब इसी तरह सभी गिलकी में ये मसाला भर ले अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करें अब उसमें जीरा डाले

  6. 6

    अब कड़ाई में गिलकी के भरे हुए टुकड़े रखे और ढंक कर 6 से 7 मिनट स्लो फ्लेम पर पकाए

  7. 7

    अब हल्के से गिलकी को पलट दे और फिर से 6 से 7 मिनिट पकाए अब एक चम्मच पानी(ऑप्शनल) डाले पकाए

  8. 8

    अब हमारी भरवां गिलकी की सब्जी रेडी है सर्व करने के लिए

  9. 9

    अब सब्जी को सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से हरा धनिया डाले ओर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes