हेल्दी किनवा उपमा — सुबह के नाश्ते के लिए (Healthy Quinoa Upma - For Breakfast)

Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
Sydney Australia 🇦🇺

किनवा के बीजों में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन B और आहार खनिज विशेष रूप से पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा दूसरे कई अनाजों से कहीं अधिक होती है, किनवा से मैंने हेल्दी उपमा बनाया है, अगर इसे आप अपने लगातार डायट में शामिल रखेंगे तो वेट लूज़ होता है।

#CA2025
#Quinoa
#Healthy_Upma
#week9

हेल्दी किनवा उपमा — सुबह के नाश्ते के लिए (Healthy Quinoa Upma - For Breakfast)

किनवा के बीजों में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन B और आहार खनिज विशेष रूप से पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा दूसरे कई अनाजों से कहीं अधिक होती है, किनवा से मैंने हेल्दी उपमा बनाया है, अगर इसे आप अपने लगातार डायट में शामिल रखेंगे तो वेट लूज़ होता है।

#CA2025
#Quinoa
#Healthy_Upma
#week9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 1 कपकिनवा
  2. 2 कपपानी
  3. 1/2 कपमटर के दाने
  4. 1/2 कपगाजर छोटे क्यूब्स में कटे हुये
  5. 1मध्यम आकार के प्याज़ छोटे टुकड़ों में कटे हुये
  6. 2 बड़े चम्मचधनिया के पत्ते बारीक कटे हुये
  7. 2 बड़े चम्मचस्प्रिंग अनियन (हरे भाग) छोटे टुकड़ों में कटे हुये
  8. 2 बड़े चम्मचकैप्सिकम छोटे टुकड़ों में कटे हुये
  9. 1/4 कपऑलिव ओयल
  10. 1/2 छोटा चम्मचकाला सरसो के दाने
  11. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2 बड़ा चम्मचमूंगफली के दाने
  13. 2 बड़ा चम्मचकिशमिश
  14. कुछकरी पत्ते
  15. 1हरा मिर्च दो भागों में कटे
  16. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आप एक कप किनवा को अच्छी तरह से दो-तीन बार अच्छे से धोकर, उसे साफ पानी में आधे घंटे के लिए फूलने को रख दें, फिर उसे छान कर अलग रखें उबालने के लिये…

  2. 2

    फिर एक पैन में 2 कप पानी में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर उबलने के लिये गैस पर रखें और किनवा को उसी पानी में डालकर हल्के आँच पर 15 मिनट के लिये चलाते हुये पकायें (किनवा पकने के बाद दुगना आकार लेकर बढ़ जाता है)…

  3. 3

    जो देखने में आपको ऐसे दिखेगा…

  4. 4

    फिर अलग एक पैन लीजिए और उसमें बाकी बचे हुए ओलिव ऑयल को डालकर काला राई करी पत्ता कटे हुये प्याज़ हरी मिर्च मूंगफली और किशमिश बारी-बारी से डालते हुये फ्राई करें, जब सभी अच्छे से फ्राई हो जाये तब उसमें कटे हुये सब्जियां डालकर मिलाते हुये पाँच से सात मिनट तक पकने दें उसी समय आप अपने स्वाद अनुसार नमक भी मिला लें…

  5. 5

    जब सारी सब्जियां अच्छी तरह से पक जाए तब उसमें उबले हुए किनवा को मिला लें और मिलाते हुए इस समय हल्दी मिला दें और 5 मिनट तक और पकने के बाद गैस ऑफ कर दें, अब आपका हेल्दी किनवा उपमा रेडी है सर्व करने के लिए…

  6. 6

    हेल्दी किनवा उपमा को सर्विंग बाउल में निकालें और गरम-गरम सर्व करें (आप उपर से चाहें तो नींबूका रस भी डाल सकतें हैं)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
पर
Sydney Australia 🇦🇺
I 💝Cooking 🧑‍🍳 and sharing 🥰
और पढ़ें

Similar Recipes