लौकी का जूस सिर्फ पांच मिनिट में(Lauki Juice Only in five minutes Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

10)आसान और मौसमी
लौकी गरमी में खानी चाहिए क्योंकि लौकी में पानी की मात्रा ज्यादा होती है।। लौकी एक बहुउपयोगी सब्जी है, जो कई स्वास्थ लाभ प्रदान करती हैं। लौकी में फाइबर ,विटामिन C और अन्य पोषक तत्व होते हैं।
यहां मैने लौकी का जूस बनाया है जो बनकर तुरत ही पिया जाता हैं और सुबह खाली पेट में पीने से वजन कम करने में मदद मिल सकती हैं।
#CA2025
#cookpadindia

लौकी का जूस सिर्फ पांच मिनिट में(Lauki Juice Only in five minutes Recipe In Hindi)

10)आसान और मौसमी
लौकी गरमी में खानी चाहिए क्योंकि लौकी में पानी की मात्रा ज्यादा होती है।। लौकी एक बहुउपयोगी सब्जी है, जो कई स्वास्थ लाभ प्रदान करती हैं। लौकी में फाइबर ,विटामिन C और अन्य पोषक तत्व होते हैं।
यहां मैने लौकी का जूस बनाया है जो बनकर तुरत ही पिया जाता हैं और सुबह खाली पेट में पीने से वजन कम करने में मदद मिल सकती हैं।
#CA2025
#cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1लौकी
  2. 1/2 चमचनमक
  3. 1/2 चमचकला नमक1
  4. 1/2नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

5 मिनिट
  1. 1

    लौकी को अच्छे से धो लें और फिर इसका जूस बनाए,लौकी को जूसर में डालते ही नीचे जूस निकलता है ।

  2. 2

    अब ये जूस में स्वाद अनुसार नमक, कला नमक1 और नींबू का रस डाले और अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    तैयार किया लौकी के जूस को गिलास में सर्व करें। सुबह खाली पेट हो तब इसे पीते है तो लाभदायक होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes