ड्राई सोया चिल्ली (Dry soya chilli recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

कई बार कुछ चटपटा खाने का मन करता है लेकिन फिर हेल्थ का ख्याल आ जाता है. ऐसे में सेहत के लिए फायदेमंद सोयाबीन का सेवन किया जा सकता है. इसमें ढेर सारी सब्जियां भी डाली जा सकती हैं. ये डिश टेस्ट में स्पाइसी और चटपटी होती है. आप घर आए मेहमानों के लिए भी आसानी से ये डिश बना सकते हैं. ज्यादातर लौंग सोयाबीन का पुलाव या सब्जी खाना पसंद करते हैं, एक बार आप स्नैक्स के तौर पर सोयाबीन चिली जरूर खाएं।

#CA2025
#week11
#soyachilli

ड्राई सोया चिल्ली (Dry soya chilli recipe in Hindi)

कई बार कुछ चटपटा खाने का मन करता है लेकिन फिर हेल्थ का ख्याल आ जाता है. ऐसे में सेहत के लिए फायदेमंद सोयाबीन का सेवन किया जा सकता है. इसमें ढेर सारी सब्जियां भी डाली जा सकती हैं. ये डिश टेस्ट में स्पाइसी और चटपटी होती है. आप घर आए मेहमानों के लिए भी आसानी से ये डिश बना सकते हैं. ज्यादातर लौंग सोयाबीन का पुलाव या सब्जी खाना पसंद करते हैं, एक बार आप स्नैक्स के तौर पर सोयाबीन चिली जरूर खाएं।

#CA2025
#week11
#soyachilli

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामसोया चंक्स
  2. 1/4 कपगाढ़ा दही
  3. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/2 कपमैदा
  7. तेल आवश्यकतानुसार तलने के लिए
  8. 2शिमला मिर्च
  9. 3छोटी प्याज
  10. 5-6कली लहसुन
  11. 1 टुकड़ाअदरक का कद्दूकस किया हुआ
  12. 2 चम्मचसोया सॉस
  13. 3 बड़े चम्मचटोमाटोसॉस
  14. 2 चम्मचशेजवान चटनी
  15. 1 चम्मचसिरका
  16. 2 चम्मचतेल
  17. 1/2 छोटी चम्मचचिली फ्लेक्स
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 1/2 छोटी चम्मचरोस्टेड तिल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोया चंक्स को पानी में उबालकर छान लें और फिर इसे ठंडा होने पर हाथों से दबा कर सारा पानी निकाल लें।

  2. 2

    अब एक बर्तन में उबले छाने सोया चंक्स को निकाल लें और फिर इसमें गाढ़ा दही नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और फिर इसमें मैदा मिलाकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें सभी सोया चंक्स को डिप फ्राई करें और सुनहरा होने पर तेल छान कर निकाल लें। सभी सोया चंक्स इसी तरह से तलें।

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें बारीक कटी हुई लहसुन, अदरक, प्याज और शिमला मिर्च मिलाकर सभी को अच्छी तरह से भूनें।

  5. 5

    अब इसमें सोया सॉस, टोमाटोसॉस,शेजवान चटनी, सिरका मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  6. 6

    अब इसमें चिली फ्लेक्स मिलाएं और फिर इसमें तलें हुए सोया चंक्स मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें।

  7. 7

    ड्राई सोया चिल्ली चंक्स तैयार है इसे प्लेट में निकाल लें और ऊपर से रोस्टेड तिल से ग्रानिश करें।‌और सर्व कीजिए

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes