दाल का स्टीमड नाश्ता (नोचिन उंडे)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

प्रोटीन युक्त नाश्ता है ये।

दाल का स्टीमड नाश्ता (नोचिन उंडे)

प्रोटीन युक्त नाश्ता है ये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 + 15 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपचना दाल
  2. 1/2 कपअरहर दाल
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1” टुकड़ा अदरक
  5. 1मुट्ठी धनिया पत्ती
  6. 1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

40 + 15 मिनट
  1. 1

    चना दाल और अरहर की दाल को धोकर साफ़ कर पानी में 49 मिनट तक भिगो दें ।हरी मिर्च, अदरक और धनिया पत्ती काट लें ।

  2. 2

    हरी मिर्च और अदरक के साथ दाल का पानी हटाकर दरदरा से थोड़ा अधिक पीस लें । थोड़ा धनिया की पत्ती भी डाल द कर पीस लें । एक बर्तन में पानी गरम करें. इडली के साँचे में तेल या घी लगा लें ।

  3. 3

    पिसी दाल में बचा हुआ धनिया पत्ती और नमक मिला लें । मन चाहा आकार दे दें। इडली साँचे में रखकर 10-12 मिनट तक पकायें । ठंडा करें फिर बाहर निकाल लें ।

  4. 4

    मन पसंद चटनी के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes