सोफ्ट स्पंजी सेट डोसा

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#CA2025
#Week17

दक्षिण भारत का बहुत प्रसिद्ध डोसा है 'सेट डोसा'। यह बहुत सोफ्ट, स्पंजी और आकार मे छोटा होता है। इसका बैटर उडद दाल, इडली चावल और पोहा से बनता है। आमतौर पर सेट डोसा नारियल चटनी, सांभर या आलू की करी के साथ सर्व करते है। इसको आप नाश्ते मे , लंच, डिनर या टिफिन मे भी दे सकते है।

खाने मे बहुत स्वादिष्ट और सोफ्ट होता है।

सोफ्ट स्पंजी सेट डोसा

#CA2025
#Week17

दक्षिण भारत का बहुत प्रसिद्ध डोसा है 'सेट डोसा'। यह बहुत सोफ्ट, स्पंजी और आकार मे छोटा होता है। इसका बैटर उडद दाल, इडली चावल और पोहा से बनता है। आमतौर पर सेट डोसा नारियल चटनी, सांभर या आलू की करी के साथ सर्व करते है। इसको आप नाश्ते मे , लंच, डिनर या टिफिन मे भी दे सकते है।

खाने मे बहुत स्वादिष्ट और सोफ्ट होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 लोग
  1. 2 कपइडली चावल
  2. 1/2 कपउडद दाल
  3. 1 कपपोहा
  4. 1 छोटी चम्मचमैथी दाना
  5. 2 छोटी चम्मचनमक
  6. 7-8 चम्मचतेल (सेंकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उडद की दाल और चावल को 5-6 घंटे पानी मे भिगो कर रखे। साथ मे मैथी दाना भी डाल दे।

  2. 2

    6 घंटे बाद पानी से धोकर छान ले। बलेन्डर जार मे डालकर स्मूथ बैटर तैयार कर ले। बैटर को बाउल मे निकाल ले।

  3. 3

    पोहा पानी से धो ले। धुला हुआ पोहा बलेन्डर जार मे डालकर स्मूथ पीस ले। फिर इसको डोसा बैटर मे डालकर मिक्स कर ले।

  4. 4

    डोसा बैटर को अच्छी तरह मिला कर 8-12 घंटे के लिए रख दे। ऐसा करने से बैटर फरमेन्ट हो जाएगा।

  5. 5

    बैटर अच्छी तरह फरमेन्ट हो गया है। अब उसमे नमक डालकर मिक्स कर ले।

  6. 6

    तवा गर्म करे। हल्का सा पानी छिड़क दे। चम्मच से बैटर तवे पर फैलाए । यह डोसा आकार मे छोटा होता है #नोट : गैस हल्की रखे।

  7. 7

    किनारो पर तेल लगाए। डोसा को कवर से ढक दे। ऐसा करने से डोसा मुलायम और अन्दर तक पकेगा।

  8. 8

    इस तरह सभी सेट डोसा बना ले। हमने इसे नारियल की चटनी और आलू की सूखी सब्जी के साथ सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes