कटहल के बीज के गिलौटी कबाब

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

कटहल एक ऐसी खाने की वस्तु है जिसे फल और सब्जी दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। मैंने इसके बीजों से गिलौटी कबाब बनाएं है।इसको सेकने में समय कम लगता है पर पहले से तैयारी कर लें।
#CA2025
#week
#jackfruit seeds kabab

कटहल के बीज के गिलौटी कबाब

कटहल एक ऐसी खाने की वस्तु है जिसे फल और सब्जी दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। मैंने इसके बीजों से गिलौटी कबाब बनाएं है।इसको सेकने में समय कम लगता है पर पहले से तैयारी कर लें।
#CA2025
#week
#jackfruit seeds kabab

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 100 ग्रामचना दाल
  2. 250 ग्रामकटहल के बीज
  3. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  4. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 टी स्पूननमक
  6. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  7. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  9. 8-9कली लहसुन
  10. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  11. 1 टेबल स्पूनतेल
  12. 1 टेबल स्पूनकबाब मसाला पाउडर
  13. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 1 टेबल स्पूनबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  15. 1मिडियम साइज़ प्याज़ बारीक कटी हुई
  16. तेल फ्राई करने के लिए
  17. 1 टेबल स्पूनदेशी घी
  18. 7-8दाने काली मिर्च
  19. 1 छोटाटुकड़ा जावित्री
  20. 3लौंग
  21. लाल तीखी चटनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    कटहल के बीजों को धोकर छील लें।काट लें।

  2. 2

    चना दाल को 2 धंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।

  3. 3

    लहसुन को छील लें। अदरक को भी काट लें

  4. 4

    कुकर में चना दाल, कटहल के बीज, अदरक, लहसुन, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च पाउडर, नमक और खड़े मसालें डालें।

  5. 5

    इसमें इस समय 1 टेबल स्पून तेल और 1/3 कप पानी डालकर ढक्कन लगाकर 4 सीटी लगाए।

  6. 6

    ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें।एक डोंगे में निकाल लें।

  7. 7

    अब इसमें कटी हुई प्याज, हरी धनिया, कबाब मसाला पाउडर और घी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  8. 8

    नानस्टिक तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं। हाथों को थोड़ा तेल से चिकना कर इसकी छोटी छोटी टिक्की बनाए और तवे पर सेकलें।इन कबाबों को हल्के हाथ से पलट कर भी सेकलें ।

  9. 9

    लाल तीखी चटनी के साथ इसको गर्मा गर्म सर्व करें। कटहल के बीज के गिलौटी कबाब तैयार है।

  10. 10

    नोट -- गिलौटी कबाब की कोई एक सी गोल शेप नहीं होती है, और यह घी के कारण बहुत ही साफ्ट होते हैं।

  11. 11

    इसमें जो कबाब मसाला पाउडर मिक्स किया है वो शामी कबाब मसाला है जिसे मैंने घर पर बनाया था।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes