राजमा गलोटी कबाब

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#mys #c
#rajma
#arbi
#kaju
कबाब का नाम आते ही मुँह मै पानी आ जाता है आज बना रहे है राजमा के गलोटी कबाब।
ये कबाब बहुत नरम बनते है जैसा कि इनके नाम से पत्ता चलता है, गिलावटी कबाब ये बाहर से करारे और अंदर से नरम होते है।
इसको नरम और घुलने वाला बनाने के लिए इसमें अरबी का इस्तेमाल किया है।

राजमा गलोटी कबाब

#mys #c
#rajma
#arbi
#kaju
कबाब का नाम आते ही मुँह मै पानी आ जाता है आज बना रहे है राजमा के गलोटी कबाब।
ये कबाब बहुत नरम बनते है जैसा कि इनके नाम से पत्ता चलता है, गिलावटी कबाब ये बाहर से करारे और अंदर से नरम होते है।
इसको नरम और घुलने वाला बनाने के लिए इसमें अरबी का इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनिट
७-८ लोग
  1. 2 कटोरीराजमा
  2. 4-5अरबी उबली हुई
  3. 1/2 कप तला हुया प्याज़
  4. 8-10काजू
  5. कबाब मसाला —
  6. 1 चम्मच साबुत धनिया
  7. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  8. 1 बड़ी इलायची
  9. 2छोटी इलायची
  10. 5-6 काली मिर्च
  11. 3-4लौंग
  12. 1 टुकड़ा जावित्री
  13. 1/2 जायफल
  14. 1 चम्मच पत्थर के फूल
  15. 1 चम्मचगुलाब की सूखी पंखुडियाँ
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  18. 3-4 चम्मच घी
  19. 2 चम्मच भुना बेसन

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनिट
  1. 1

    राजमा को धो कर रात भर पानी मै भिगो दें, और २ -३ कप पानी मै १/४ चम्मच नमक डाल कर गलने तक पका लें।
    ध्यान रहे ज़्यादा ना गलें ।

  2. 2

    कबाब मसाला बनाने के लिए कबाब के लिए रखे गये सभी सूखे और साबुत मसालों को हल्का भून लें आँच बंद करके गुलाब की पंखुडियाँ को भि डाल दें और ठंडा कर लें।

  3. 3

    ठंडा होने के बाद पीस कर पाउडर बना लें।

  4. 4

    उबले हुए राजमा को ग्राइंडर जार मै डाल दें।

  5. 5

    एक पैन मै १ चम्मच घी डाल कर काजू को भून लें, और इसको राजमा के ऊपर डाल दें।

  6. 6

    अब इसने तली हुई प्याज़ और उबली हुई अरबी भी डाल दें।

  7. 7

    अरबी डाल कर बारीक पीस लें।

  8. 8

    पिसे राजमा को एक बड़े बोल मै डाल दें।इसमें लाल मिर्च, पिसा धनिया और १ बड़ा चम्मच कबाब मसाला और स्वादानुसार नमक डाल कर मिला लें।
    अब २ चम्मच भुना बेसन डाल कर मिला दें।

  9. 9

    एक कोयला लें और उसको चूल्हे पर राख कर तेज गरम कर लें।
    उसको एक कटोरी मै रख लें और उसके ऊपर 1/2 चम्मच घी और २-३ लौंग डाल दें और उसको कबाब के मिश्रण पर रख कर एक प्लेट से ढक कर १० मिनिट के लिए रख दें।

  10. 10

    उसके बाद थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर कबाब का आकार दें।

  11. 11

    एक पैन मै २-३ चम्मच घी गरम करें और कबाब को दोनो तरफ से भूरा होने तक सेंक लें।

  12. 12

    कबाब को हरी चटनी और दही की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes