हेल्दी साबुत मूंग का चीला

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

हरा मूंग का चीला हमारे लिए बहुत ही हेल्दी होता है और यह पाचन में भी फायदेमंद होता है इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है और यह इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि हमारे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं मूंग की दाल वैसे भी बहुत फायदेमंद होती है और इसमें आयरन जिंक और विटामिन भी होते हैं और यह लो कैलोरी और हाई फाइबर वाला अमीर है जिससे हम सबके लिए उसे कर सकते हैं मेंस की जो बीमार है वह भी मूंग की दाल खा सकता है और जो हल्दी है वह भी इससे हम बहुत तरह से उसे कर सकते हैं जैसे कि साबुत नॉर्मल ढाल बनाकर उसमें डबल तड़का लगाकर स्पाइसी बनाकर और इसके चिली भी बना सकते हैं इसके स्प्राउट्स भी बना सकते हैं हम उनसे बहुत सारी टेस्टी और हेल्दी आइटम्स बना सकते हैं
तो चलिए आज हम बनाते हैं हेल्दी साबुत मूंग का चीला
#CA2025
#Week_19
#स्वादिष्ट_हरी_मूंग_की_दाल_के_चीले
#Cookpad. #रोजाना_हेल्दी

हेल्दी साबुत मूंग का चीला

हरा मूंग का चीला हमारे लिए बहुत ही हेल्दी होता है और यह पाचन में भी फायदेमंद होता है इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है और यह इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि हमारे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं मूंग की दाल वैसे भी बहुत फायदेमंद होती है और इसमें आयरन जिंक और विटामिन भी होते हैं और यह लो कैलोरी और हाई फाइबर वाला अमीर है जिससे हम सबके लिए उसे कर सकते हैं मेंस की जो बीमार है वह भी मूंग की दाल खा सकता है और जो हल्दी है वह भी इससे हम बहुत तरह से उसे कर सकते हैं जैसे कि साबुत नॉर्मल ढाल बनाकर उसमें डबल तड़का लगाकर स्पाइसी बनाकर और इसके चिली भी बना सकते हैं इसके स्प्राउट्स भी बना सकते हैं हम उनसे बहुत सारी टेस्टी और हेल्दी आइटम्स बना सकते हैं
तो चलिए आज हम बनाते हैं हेल्दी साबुत मूंग का चीला
#CA2025
#Week_19
#स्वादिष्ट_हरी_मूंग_की_दाल_के_चीले
#Cookpad. #रोजाना_हेल्दी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1 कटोरीसाबुत हरे मूंग
  2. 3हरी मिर्च,1 लाल मिर्च
  3. 1 इंचअदरक
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  6. 2 चम्मचचावल का आटा
  7. 2 चम्मचबटर/ तेल
  8. 2 चम्मचकद्दूकस की हुई गाजर
  9. 2_3 चम्मच बारीक कटे प्याज

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    हम रात को मूंग की दाल को धोकर भिगो देंगे, सुबह हम इसका पानी निकाल कर मिक्सी के जार में मूंग की दाल,दो हरी मिर्च, अदरक, चावल का आटा और नमक, जीरा डालकर सबको थोड़ा सा पानी डालेंगे और इसको पीस लेंगे

  2. 2

    बाकी की सब्जियों को हम धो कर बारीक काट लेंगे

  3. 3
  4. 4

    तो अब हमारा मूंग की दाल का बैटर बन गया है अब हम एक पैन लेंगे उसे पर घी,बटर या तेल लगाकर उसको ग्रीस करेंगे फिर एक कड़छी से हम मूंग की दाल का बैटर उस पर फैलाएंगे और फिर हम उस पर थोड़ी सी कद्दूकस करी हुई गाजर,प्याज और जो हमने एक हरी मिर्च और एक और लाल मिर्च ली थी उसको हम बारीक काट लेंगे और वह भी हम इस पर डालेंगे तो यह देखने में सुंदर भी लगता है और टेस्टी और हेल्दी तो है ही

  5. 5
  6. 6
  7. 7

    अब हम एक तरफ सीखने के बाद इसे पलटा कर दूसरी तरफ भी सीख लेंगे और हल्का सा उसे पर भी बटर या तेल लगा लेंगे दोनों तरफ से सीखने के बाद हम इसे फोल्ड करके प्लेट में निकाल देंगे और इसी तरह हम सारे मूंग की दाल के चीले या डोसे बना लेंगे

  8. 8
  9. 9

    मूंग की दाल के चीलो को हम सॉस या हरे धनिए की चटनी के साथ सर्व करेंगे यह गरमा गरम बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं तो आप भी ट्राई करें यह हरी साबुत मूंग के स्वादिष्ट और हेल्दी चीले जो बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं ❤️😋👌👌

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes