पूड़ी भाजी

Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
Gorakhpur,U.P

#ब्रेकफास्ट के लिए एक पारंपरिक नाश्ता।

शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. पूड़ी के लिए
  2. 2 कपआटा
  3. 1 टीस्पूनअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 टीस्पूनतेल (मोयन के लिए)
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  7. भाजी के लिए
  8. 5उबले आलू
  9. 2टमाटर कटे हुए
  10. 4कली लहसुन कूटी हुई
  11. 1 टीस्पूनअदरक मिर्ची पेस्ट
  12. 2 टीस्पूनहरी धनिया पत्ती कटी हुई
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1 टीस्पूनमोटा सौंफ
  15. 1/4 टीस्पूनकाला नमक
  16. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  20. 1/4 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  21. 1 टेबलस्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    पूड़ी की सभी सामग्रियों को मिला के आटा गूंथ लें।

  2. 2

    कड़ाही में तेल गरम कर के सौंफ और हींग डाले।

  3. 3

    सौंफ लाल होने पर लहसुन फिर अदरक मिर्ची डाल कर भुने।

  4. 4

    टमाटर और नमक डालें और टमाटर को गलने तक पका ले।

  5. 5

    उबले हुए आलू को फोड़ ले।

  6. 6

    टमाटर गलने पर सभी मसाले,काला नमक और आलू को डाले और 5 मिनट के लिए भून ले।

  7. 7

    1 गिलास पानी डालें और भाजी को 10 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पका ले। भाजी तैयार है, धनिया पत्ती मिलाये।

  8. 8

    आटे की छोटी छोटी पूरियां बेल ले और गरम तेल में तल कर निकाल ले।

  9. 9

    गरम गरम पूड़ी को चटपटी भाजी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
पर
Gorakhpur,U.P
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes