छोला भटूरा (chhole bhature recipe in hindi)

Neetu Gupta
Neetu Gupta @cook_12222640
India

#बच्चोकीरेसिपीज

छोला भटूरा (chhole bhature recipe in hindi)

#बच्चोकीरेसिपीज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. छोला के लिए
  2. 1 कपछोला
  3. 2बड़ी प्याज
  4. 2बड़ी टमाटर
  5. 4लहसुन कली
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. 3हरी मिर्च
  8. 2हरी इलायची
  9. 2लौंग
  10. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  11. 2तेज पत्ता
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 4 चम्मचतेल
  14. 2 चम्मचकटा धनिया
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. भटूरे के लिए
  21. 2 कपमैदा
  22. 1/2 कप दही
  23. 2 चुटकीबेकिग सोडा
  24. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    छोले को रात भर के लिए भिगो कर रख दे। फिर कूकर मे 20 मिनट मध्ययम आँच पर नमक और थोडा सा पानी डालकर उबाल ले।

  2. 2

    फिर एक मिक्सी जार मे प्याज,टमाटर,हरी मिर्च,अदरक और लहसुन को पीसकर एक पेस्ट बना ले।

  3. 3

    फिर एक कढाई मे तेल डालकर गर्म करके उसमें तेज पत्ता, लौंग, इलायची, जीरा, काली मिर्च डालकर भून ले।

  4. 4

    उसके बाद उसमें पिसा हुआ पेस्ट डालकर मध्यम आँच पर भून ले। फिर सभी मसाले डालकर 2 मिनट और भूनें।फिर उबले हुए छोले डालकर नमक भी डालें। 5 मिनट ढककर पका ले।अब गृेवी के लिए आवश्यकता अनुसार पानी डाले। 10 मिनट धीमी आँच पर पका ले।

  5. 5

    धनिया पत्ता डालकर गैस को बन्द करे और गर्म परोसें।

  6. 6

    भटूरे के लिए..मैदे मे सभी सामग्री डालकर पानी से गूँथ कर मुलायम आंटा तैयार करें। 3 घन्टे के लिए ढककर रख दे।

  7. 7

    अब कढाई मे तेल गरम करके मैदे से लोई बनाकर बेल ले और गरम तेल मे सेंक ले। गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neetu Gupta
Neetu Gupta @cook_12222640
पर
India

कमैंट्स

Similar Recipes