छोले भटूरे (chhole bhature recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#str
स्ट्रीट फूड की बात चले और छोले भटूरे की बात ना हो , बहुत लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है. मूलतः पंजाब का भोजन है पर अब पूरे हिंदुस्तान मे पसंद किया जाता है.

छोले भटूरे (chhole bhature recipe in Hindi)

#str
स्ट्रीट फूड की बात चले और छोले भटूरे की बात ना हो , बहुत लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है. मूलतः पंजाब का भोजन है पर अब पूरे हिंदुस्तान मे पसंद किया जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. छोले के लिए -
  2. 1 कपकाबुली चने
  3. 1 चम्मचचाय की पत्ती
  4. 1गिलास पानी
  5. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  6. 6-7कली लहसुन
  7. 1 इंचअदरक
  8. 2हरी मिर्च
  9. 3-4टमाटर कटे
  10. 2तेज पत्ता
  11. 2-3लौंग
  12. 2इलाइची
  13. 5-6काली मिर्च
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  19. 1/2 चम्मचदालचीनी पाउडर
  20. 1/2 चम्मचपेप्पर पाउडर
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. स्वाद के अनुसार नमक
  23. 3 चम्मचतेल
  24. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  25. भटूरे के लिए -
  26. 1+1/4 कप मैदा
  27. 1/4 कपसूजी
  28. 1/2 चम्मचचीनी
  29. 1/2 चम्मचनमक
  30. 1 चम्मचतेल
  31. 1/2 कपसोडा वाटर (आवश्यकतानुसार कम या अधिक)
  32. आवश्यकतानुसार देशी घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    काबुली चनों को धोकर रात भर के लिए पानी मे भिगो दें। सुबह पानी से निकाल लें.कुकर मे चनों को 1 गिलास पानी और चाय की पत्ती की पोटली के साथ गलने तक उबाल लें और निकाल लें.

  2. 2

    प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च का मिक्सर मे पीसकर पेस्ट बना लें और टमाटर को भी पीस लें.

  3. 3

    सूखे मसाला पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.

  4. 4

    पैन मे तेल गर्म करें, हींग, जीरा, तेज पत्ता, लौंग, इलाइची,काली मिर्च डालें और चटखने पर सूखे मसालों का पेस्ट डालें और सौते करें।

  5. 5

    अब प्याज़ का पेस्ट डालें और तेल छोड़ने तक भूनें। अब टमाटर की प्यूरी डालें और उबाल आने तक पकाएं.

  6. 6

    अब छोले और उनका पानी डालें. आवश्यकता हो तो और पानी डाल सकते हैं.

  7. 7

    कुछ देर पकायें और गाढ़े होने पर गैस बंद कर दें. आखिर मे कटी हरी धनिया डालें.

  8. 8

    भटूरे की सभी सामग्री लें लें.

  9. 9

    मैदा, सूजी को एक साथ छान लें, इसमें नमक, चीनी और तेल मिला लें.

  10. 10

    अब सोडा वाटर डालकर थोड़ा नर्म आटा गूंदे।

  11. 11

    आटे पर थोड़ा तेल लगाकर गीले कपड़े से ढककर 30-40 मिनट के लिए रख दें.

  12. 12

    अब आटे को बराबर 8-9 भागों मे बाँट लें और बॉल्स बना लें. पैन मे घी गर्म करें।

  13. 13

    आटे को घी लगाकर चपाती से थोड़ा मोटा बेल लें और गर्म घी मे डालकर दबाते हुए सुनहरा शेक लें. पलटकर कलछी से घी डालते हुए दूसरी तरफ से भी शेक लें और निकाल लें.

  14. 14

    ऊपर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट फुले हुए भटूरे तैयार हैं.

  15. 15

    गर्मागर्म भठूरो को छोले और लच्छा प्याज़ व अचार के साथ सर्व करें.

  16. 16

    मजा लीजिये घर पर यम्मी स्ट्रीट फ़ूड छोले भटूरे का

  17. 17
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes