केसर बादाम की खीर

Goldy Luthra
Goldy Luthra @cook_12781471
Ludhiana
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी चावल
  2. 3 लीटर दूध
  3. 15 से 20 काजू
  4. 15 से 20 बादाम
  5. 15 से 20 किशमिश
  6. 10 से 15 धागे केसर
  7. स्वादानुसार चीनी
  8. 1 चम्मच छोटी इलायची पाउडर
  9. 1/2 कटोरी खोया (मावा)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम एक भारी तले वाला बर्तन या पतीला लेंगे । उसमे दूध उबालेंगे।

  2. 2

    उसमे इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएंगे। जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमें चावल डाल दें।

  3. 3

    खीर को अब धीमी आंच पर कर दे। और 5 - 5 मिन्ट तक हिलाते रहें। खीर का ध्यान रखे ताकि उबाल न जाये।

  4. 4

    जब चावल थोड़े गल जाएं तो उसमें चीनी, केसर को पानी मे घोलकर डाल दें।

  5. 5

    अब खीर को लागातार हिलाते हुए 2 से 3 घंटे तक पकाएं। तभी खीर गाढ़ी होगी और टेस्टी बनेगी।

  6. 6

    अब इसमें सारा ड्राई फ्रूट्स काटकर डाल दें और हिलाएं।

  7. 7

    हिलाते हुए इसमे मावा भी डाल दें और पकाते जाएं जब खीर में आपको चावल बिल्कुल न दिखे यानी घुल जाएं तो गैस बंद कर दे।

  8. 8

    ध्यान रखें कि खीर को लगातार नीचे तक हिलाना है ताकि खीर पतीले के नीचे न लग जाए।

  9. 9

    अगर आप को मेरी रेसिपी अच्छी लगे तो लाइक ओर शेयर करना।

  10. 10

    धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Goldy Luthra
Goldy Luthra @cook_12781471
पर
Ludhiana
https://goldskitchenldh.blogspot.com/2018/07/kesar-badaam-vali-kheer.html?m=1
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes