वेज ब्रेड समोसा

Kavinder Kumar
Kavinder Kumar @cook_12442643

वेज ब्रेड समोसा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू (मध्यम आकार)
  2. 1 छोटी शिमला मिर्च बारीक कटी
  3. 1/2पत्ता गोभी बारीक कटी हुई,
  4. 2 बड़ी प्याज बारीक कटी
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 छोटी चम्मचअदरक
  7. 3 लौंग
  8. 3 हरी इलायची
  9. 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
  10. 1 छोटा चम्मच सौंफ
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी
  13. स्वादानुसारचाट मसाला
  14. 5काली मिर्च
  15. स्वादानुसार लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू उबाल लें।। सब्जियां अलग अलग बारीक काट ले ।। अब काली मिंर्च, लौंग, इलायची,दालचीनी,सौंफ को दरदरा कूट ले।। एक पैन में एक चम्मच सरसों का तेल डालें।। तेल धुआं निकलने तक गर्म कर ले ताकि कच्चे तेल की गंध ना आये।। गैस बंद कर दे। तेल की गर्माहट थोड़ा कम होंने पर कुटा मसाला, जीरा और सूखे धनिये के दाने डाल दे।। गैस चालू कर दे ।। मसाला 30 सेकंड भूने।। अब प्याज और अदरक डाल दीजिए।। हल्का गुलाबी होने तक भूनिये।। सारी सब्जियां डाल दीजिए।। अब मंडी आंच पर पकने दीजिये 5 मिनट के लिए ढक कर।

  2. 2

    बीच बीच में एक दो बार सहला दीजिये ताकि सब्जी पैन के ना चिपके।। सब्जी नरम होते ही नमक,मिंर्च,हल्दी,और चाट मसाला मिला दीजिये।। एक मिनट भूनने के बाद गैस बंद कर दे और पैन को ढक दे।।

  3. 3

    उबले आलू छील कर कद्दूकस कर लीजिए।। ब्रेड के ३पीस मिक्सी में पीस कर ब्रेड क्रम्बस बना लीजिए।। अब कद्दूकस आलू, ब्रेड क्रम्बस,और भुनी हुई सब्जियों को अच्छी तरह मिला लीजिए।।

  4. 4

    अब आलू मसाले के छोटे छोटे लड्डू बना ले।। ब्रेड पीस लेकर किनारी काट ले।। अब ब्रेड को चकले पर रखकर बेलन से बेल लीजिये। बीच में लड्डू रख दीजिए।। चारो किनारियों को पानी से गिला कर के कोई आकृति देते हुए किनारियों को आपस में चिपक दीजिये।।

  5. 5

    पैन में तेल गरम कर लीजिए।। तेल को मध्यम आंच पर गरम कीजिये। समोसे पकने के लिए डालिये।। सुनहरा होने तक पकाइये।। एक प्लेट में निकालिये।। गर्म गरम परोसिये हरी चटनी एवम सॉस के साथ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavinder Kumar
Kavinder Kumar @cook_12442643
पर

कमैंट्स

Similar Recipes