वेजिटेबल बिरयानी(Vegetable biryani recipe in Hindi)

Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
Chandausi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
2 सर्विंग
  1. 3 कपचावल
  2. 1बड़ी काली इलायची
  3. 2तेजपत्ता
  4. 2लौंग
  5. छोटासा दालचीनी का टुकड़ा
  6. 4-5काली मिर्च
  7. 1/2 टीस्पूनगर्म मसाला
  8. 1/2 टीस्पूनजीरा
  9. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 छोटाआलू कटा हुआ
  12. 1/2 कपफूल गोभी कटी हुई
  13. 1/2 कपगाजर कटी हुई
  14. 1/4 कपशिमला मिर्च कटी हुई
  15. 1/4 कपमटर दाने
  16. 1/2 कपप्याज कटी हुई
  17. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  18. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  19. 4-5कढीपत्ता
  20. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में चावल में पानी डालकर 30 मिनट के लिए चावल को फूलने रख दें। वहीं दूसरी तरफ सब सब्जियों को धो कर काट कर तैयार कर लें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें और उसमें जीरा तेजपत्ता लौंग इलायची काली मिर्च डालकर चटकने दे फिर उसमें प्याज़ हरी मिर्च और कढीपत्ता डालकर भूने। अब उसमे टमाटर डाल दें और भूनने दें |

  3. 3

    अब टमाटर और प्याज़ भून जाये फिर इसमें सब सब्जियों को डालकर और उसमें नमक और गर्म मसाला डालकर अच्छे से मिला लें और थोड़ी देर के लिए ढ्क कर पकाएं।

  4. 4

    अब सब्जियाँ पक जाए तब उसमें चावल को डालकर हल्का सा पानी डालकर अच्छे से मिला लें और थोड़ी देर के लिए ढक्कन से ढक दें करीबन 10 मिनट के लिए।

  5. 5

    जब बिरयानी पक जाए तब गैस को बंद कर दें और गरमा गरम वेजिटेबल बिरयानी का मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
पर
Chandausi
I love this cooking 🍳 🤗
और पढ़ें

Similar Recipes