इंडोचीन सूपिड़ल(Indochin Soupidle)

Arpan Shobhana Naayak
Arpan Shobhana Naayak @cook_9447422
Ahmedabad, Gujarat, India

मेरे पास इडली का घोल काफी बच गया था, ऑफिस में काम करते वक्त खयाल आया की अब इसका क्या करू, एक बार तो इडली बनाकर खा ली. फिर ये भी हुआ के इडली हमेशा सांभर के साथ ही क्यों? कुछ और क्यों नहीं? अगर फ़्राईड राईस को ग्रेवी में डालकर चाइनीज़ आइटम बनाकर खाया जा सकता है तो फिर इडली भी तो चावल से ही बनती है?? बीएस इन्ही सब खींचातानी में घर आकर सब से पहले जैसे स्टेप्स बताये उस तरह बनाया, और मस्त ज्यूसी इडली तैयार हो गयी और इसी तरह नया इनोवेशन और Waste में से Best या फिर यूँ कहो Leftover का Makeover मिल गया. आप भी बनाकर देखिये. वैसे है तो बड़ा आसान

इंडोचीन सूपिड़ल(Indochin Soupidle)

मेरे पास इडली का घोल काफी बच गया था, ऑफिस में काम करते वक्त खयाल आया की अब इसका क्या करू, एक बार तो इडली बनाकर खा ली. फिर ये भी हुआ के इडली हमेशा सांभर के साथ ही क्यों? कुछ और क्यों नहीं? अगर फ़्राईड राईस को ग्रेवी में डालकर चाइनीज़ आइटम बनाकर खाया जा सकता है तो फिर इडली भी तो चावल से ही बनती है?? बीएस इन्ही सब खींचातानी में घर आकर सब से पहले जैसे स्टेप्स बताये उस तरह बनाया, और मस्त ज्यूसी इडली तैयार हो गयी और इसी तरह नया इनोवेशन और Waste में से Best या फिर यूँ कहो Leftover का Makeover मिल गया. आप भी बनाकर देखिये. वैसे है तो बड़ा आसान

Edit recipe
See report
Share
Share

Ingredients

  1. फ्रेंच बिन्स, फूलगोभी, पत्तागोभी, मूली, गाजर, ह्री प्याज़, नोर्मल प्याज़, सूखा हुआ लहसुन
  2. छिले हुए मटर के दाने,
  3. 4कप इडली का घोल
  4. 3चमच तेल
  5. 2चम्मच बारीक़ कटी हरी मिर्च
  6. 1चमच अदरख बारीक़ कटा हुआ
  7. 2चमच सोया सॉस
  8. 2चमच रेड चिली सॉस
  9. 1चमच विनेगर
  10. 2चमच कॉर्न फ्लोर

Cooking Instructions

  1. 1

    ऊपर बताई सारी सब्ज़ियों को छोटा छोटा काटकर, आधा कप जितना मटर और सूखे लहसुन के साथ बॉईल कर दें

  2. 2

    इडली के या ढोकला के कुकर में एक प्लेट को ग्रीज़ करके अंदर घोल अच्छे से फैला दे (आप चाहे तो ऊपर काली मिर्च पाउडर और जीरा छिड़क सकते है) और १५-२० मिनिट तक स्टीम कर दे. बहार निकाल कर टूथपिक से चेक कीजिये की घोल चिपक रहा है या नहीं, अगर चिपके तो फिर 10 मिनिट और स्टीम होने दें.

  3. 3

    एक कड़ाई में तेल गर्म करके पहले बारीक़ कटी मिर्च, फिर 2 मीडियम प्याज़, आधा एक टुकड़ा पत्तागोभी का बारीक़ कटा हुआ, 1 कप केप्सिकम बारीक़ कटे हुए एक के बाद एक आधे पकने तक भून ले. अब अंदर सारे सॉस डालकर विनेगर मिलाकर अच्छे से मिला लें और बाद में उबली हुई सब्ज़िया मिलाकर अंदर 1 ग्लास जितना पानी डालें, सब अच्छे से मिक्स होने पर आधा कप जितना भिगोया हुआ कॉर्नफ्लोर मिला लें जिससे ये सुप गाढ़ा हो जाये

  4. 4

    अब इडली बन चुकी है, उसमे बिच में से होल बनाकर बिच का हिस्सा कटोरी की मदद से निकाल लें और अंदर गरमागरम वेजिटेबल हॉट एंड सावर सुप भरके गरमागरम इंडोचीन सूपिड़ल का मज़ा ले

Edit recipe
See report
Share
Cook Today
Arpan Shobhana Naayak
Arpan Shobhana Naayak @cook_9447422
on
Ahmedabad, Gujarat, India
just stay in touch to know me 😁my fb grouphttps://www.facebook.com/groups/150662935540144/https://www.facebook.com/nandkitchen/
Read more

Comments

Similar Recipes