तिरंगा जेली पुडिंग (Tiringa Jelly pudding recipe in hindi)

Shweta jaiswal.
Shweta jaiswal. @cook_9675891
Gorakhpur.

एक एलोवेरा जेल एक स्वादिष्ट मिठाई बनाते हैं।

तिरंगा जेली पुडिंग (Tiringa Jelly pudding recipe in hindi)

एक एलोवेरा जेल एक स्वादिष्ट मिठाई बनाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामचीनी
  2. ऑरेंज फ्लेवर ग्लुकोन
  3. 2 ड्रापइलाइची फ्लेवर एसेंस
  4. 1 कपकंडेंस दूध
  5. फ्लेवर एसेंस और कलर )जेली टॉफ़ी ट्राई कलर
  6. 2 चम्मचनारियल पाउडर
  7. 1 चम्मचबटर
  8. ग्रीन खाने वाला कलर. 1 पिच
  9. एलोवेरा लीव्स 5 बड़े साइज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते वाश कर ले. फिर एलोवेरा की पत्तियों के ग्रीन पार्ट छील ले.और जेल अलग कर ले.अब टोटल जेल को मिक्सर में ग्राइंड कर ले. अब उसे 3 भाग में रख दे. अब 1 उसे एक बाउल ले. और उसमे 1 चम्मच ग्लूकोन-डी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करे.और लेमन जूस 2 ड्रोप डाल कर गैस पर रखे. 10 मिनिट तक चलाते रहे. जब जेल बाउल से छोड़ने लगे तो समझे जेली रेडी. अब एक बाउल में बटर की ग्रीसिंग कर ले. और उसमे रेडी जेली डालकर रख दे. 30 मिनिट के लिए फ्रीज में सेट होने के लिए रख दे

  2. 2

    अब नेक्स्ट 2 जेल बाउल में ले. उसमे नारियल पाउडर और और दूध लेमन जूस 2 ड्रोप ऐड करे.और फिर अच्छे से मिक्स करे. और गैस पर पकाये. लगातार चलाते रहे. जब बाउल से जेली छोड़ने लगे तो जेली रेडी. अब उसे ऑरेंज वाले जेली के ऊपर चम्मच उल्टा कर उसी पर धीरे धीरे गिराते जाए. जिससे नीचे ऑरेंज वाली जेली टूटे नहीं.. इसी तरह ग्रीन वाली भी ग्रीन एसेंस और कलर इलाइची पाउडर डाल कर वाइट के ऊपर सेट करे. अब इस बाउल को 1 घंटा के लिए फ्रीज में रख दे सेट होने के लिए.

  3. 3

    उसके बाद परोसने को तैयार एलोवेरा जेली पुडिंग. ट्रिप कलर और ट्रिप टास्ते.थैंक यू.

  4. 4

    आल प्रिपरेशन कोलेज पिक्स.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shweta jaiswal.
Shweta jaiswal. @cook_9675891
पर
Gorakhpur.

कमैंट्स

Similar Recipes