लौकी के कोफ्ते (Lauki ke kofte recipe in hindi)

Seema Talwar
Seema Talwar @cook_10133711
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० से २५ मिनट
४ व्यक्ति
  1. कोफ्ते बनाने की रेसेपी
  2. २५० ग्रामलौकी
  3. १०० ग्रामबेसन
  4. आवश्यक्तानुसारफ्राई के लिए आयल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. चुटकीकाली मिर्च
  7. स्वादानुसारहल्दी
  8. १ चम्मचमलाई
  9. ग्रेवी के लिए
  10. स्वादानुसारकसूरी मेथी
  11. स्वादानुसारधनिया
  12. २-३ बड़ी चम्मच.आयल
  13. २ पीसप्याज़ ग्रेवी
  14. २ टुकड़ेटमाटर ग्रेवी
  15. १ छोटा चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च पेस्ट
  16. स्वादानुसारगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

२० से २५ मिनट
  1. 1

    लौकी को कदूकस कर ले

  2. 2

    एक पेन में एक चम्मच आयल गर्मकर ले

  3. 3

    उसमे साबुत काली मिर्ची डाल ले फिर लौकी जो आपने कदूकस करी है वो डाल दें

  4. 4

    जब तक लौकी पानी सुख जाये तब तक सेके फिर उसमे बेसन डाल ले और उसमे नमक, मिर्ची,हल्दी डालकर मिला ले

  5. 5

    जब सब मिक्स हो जाये फिर गैस से निचे उतार ले

  6. 6

    हथेली पर थोड़ा सा आयल लगाकर छोटे छोटे कोफ्ते बना लीजिये आप जिस शेप में बनाना चाहे बना सकते है

  7. 7

    एक कढाई आयल गरम कर ले

  8. 8

    सारे कोफ्ते डीप फ्राई कर ले

  9. 9

    ग्रेवी के लिए एक कढाई थोड़ा सा आयल गरम करें

  10. 10

    उसमे पहले प्याज़ पेस्ट डाले जब प्याज़ ब्राउन कलर के हो जाये तब अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भून ले फिर हरी मिर्च डाले

  11. 11

    फिर टमाटर ग्रेवी डालकर मसाला भून ले फिर उसमे सारे सूखे मसाले डाल दें

  12. 12

    ग्रेवी बन जाने के बाद उसमे पानी डालकर उसको थोड़ा उबलने दे

  13. 13

    फिर उसमे सारे कोफ्ते मिक्स करें दो मिनट बाद गैस बंद कर दीजिये

  14. 14

    उसमे थोडा सा गरम मसाला और कसूरी मेथी थोड़ी डाल कर मिक्स कर लीजिये

  15. 15

    अब गरम गरम कोफ्ते सर्व करें पराठे और नान के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Talwar
Seema Talwar @cook_10133711
पर

कमैंट्स

Similar Recipes