राजमा चावल

Sugandh Mangla
Sugandh Mangla @cook_13461103
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कप राजमा
  2. 1गिलास चावल
  3. 4टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1चम्मच नमक
  6. 1/ 2 चम्मच लाल मिर्च
  7. 1/2चम्मच धनिया पावडर
  8. 1/4चम्मच गरम मसाला
  9. 1/2चम्मच जीरा
  10. 1चुटकी हींग
  11. 2चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
  12. 2-3चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा को 5 या 6 घंटे भिगोकर रख दे। उसके बाद कुकर मे पानी डालकर 1/2 चम्मच नमक डालकर उबलने के लिए रख दे। 6से 7 सिटी लगा ले।

  2. 2

    टमाटर को धो कर और हरी मिर्च डाल कर मिक्सी में पीस ले।

  3. 3

    चावल को धो ले।और दो गिलास पानी रखकर गैस पर रख दे ।जब चावल बन जाये तो पसा ले।

  4. 4

    कढाई में तेल गरम करे ।हींग जीरा डालें।टमाटर की ग्रेवी डाले।सारे मसाले डाले। थोड़ा सा पक जाने पर राजमा डाल दे। और थोड़ी फिर पकने दे। और हरा धनिया डाले।

  5. 5

    तैयार है सबके मनपसंद राजमा चावल।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sugandh Mangla
Sugandh Mangla @cook_13461103
पर

कमैंट्स

Similar Recipes