पालक चिकन मोमोस (Palak chicken momos recipe in Hindi)

Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
hyderabad

#हरे
मोमोज खा कर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। यह उन लोगों को बहुत पसंद आता है जो नाश्‍ते में कुछ हल्‍का-फुल्‍का और बिना मसाले का कुछ खाना पसंद करते हैं। क्‍या आपने कभी चिकन मोमोज खाया है या फिर कभी घर पर खुद बनाने की सोंची हैं। अगर नहीं, तो क्‍यों न इसे अपने घर पर ही बना कर देखा जाए कि यह कितनी आसानी से बन सकता है। चिकन मोमोज, बच्‍चों को खासतौर पर बहुत पसंद आता है, इसलिए बिना देरी के बना डालिये इस डिश को।

पालक चिकन मोमोस (Palak chicken momos recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#हरे
मोमोज खा कर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। यह उन लोगों को बहुत पसंद आता है जो नाश्‍ते में कुछ हल्‍का-फुल्‍का और बिना मसाले का कुछ खाना पसंद करते हैं। क्‍या आपने कभी चिकन मोमोज खाया है या फिर कभी घर पर खुद बनाने की सोंची हैं। अगर नहीं, तो क्‍यों न इसे अपने घर पर ही बना कर देखा जाए कि यह कितनी आसानी से बन सकता है। चिकन मोमोज, बच्‍चों को खासतौर पर बहुत पसंद आता है, इसलिए बिना देरी के बना डालिये इस डिश को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामचिकन कीमा,
  2. 500 ग्राममैदा
  3. 2चॉप किए प्‍याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक पेस्ट
  6. 2पिसा लहसुन,
  7. 1 चम्मच सोया सॉस,
  8. 1 चम्मच तेल
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचचाट मसाला
  11. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पावडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 कपपालक के पत्ते
  14. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    पहले पालक को अच्छे से धो ले. फिर उसे मिक्सर मे अच्छे से पीस कर पेस्ट बना ले.

  2. 2

    एक कटोरे में मैदा, तेल, पालक का पेस्ट, और नमक को मिला लें, मुलायम आटां तैयार करने के लिए उसमें पानी भी मिलाएं। एक कड़ाही मे थोड़ा तेल दे
    इसके बाद मिर्च, प्‍याज, अदरक पेस्ट और लहसुन को अच्‍छे से चॉप कर के डाले, फिर चिकन को मिला लें। फिर उसमे लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पावडर, नमक, चाट मसाला डाल कर अच्छे से मिला ले. इसमें सोया सॉस, धनिया पत्ता डालें और एक ठंडा होने के लिए रख दें। इस आटें की छोटी छोटी लोइयां बना कर बेल लें।

  3. 3

    फिर इसके बीच में 1 चम्‍मच चिकन कीमा भर लें और आटें को किनारे से सील कर के बंद कर दें।

  4. 4

    अब करीब 20 मिनट तक के लिए इस पोटली को स्‍टीम करें। आपका स्‍टीम पालक चिकन मोमोस खाने के लिए बिल्‍कुल तैयार है। इसको टमैटो और गार्लिक सॉस के साथ गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
पर
hyderabad

कमैंट्स

Similar Recipes