गेटेई अटकाली पिठा

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

गेटेई अटकाली पिठा

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामउड़द दाल
  2. 250 ग्रामचिनी या गुड
  3. 4टेबलस्पुन चावल का आटा
  4. 1 लीटरगाढ़ा दूध
  5. 1टीस्पुन इलाईची पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसार कटे हुए सुखे मेवे

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उरड डाल को भिगोदे ३से४ घंटे तक फिर अछेसे धोकर साफ करले और मिक्सी मे डालकर सुखा सुखा पिस लिजीए फिर उस पेस्ट को ४से५ घंटा फुलने के लिये रख दीजिये

  2. 2

    फिर एक बड़े से पतिले मे गुड या चिनी डालकर ३ कटोरी पानी देकर गैस पर चढाए

  3. 3

    उस गुड वाले पानी जब उबलने लगे तब उरड डाल का पेस्ट थोड़ा थोडा करके मुठ्ठी में रोल करते हुए उस उबलते हुए पानी में डाल कर पकाए

  4. 4

    जब पिठा पानी के उपर तैरने लगे उसको निकाल कर अलग से रखे एसै ही सारे पिठा पानी से छान कर तैयार करले

  5. 5

    अब दुध मे चावल का आटा मिलाकर घोल प्रस्तुत करे और पिठा बनने के बाद जो पानी बचेगा उसमे दुध और चावल का घोल मिलाकर गाढा होने तक पकाए

  6. 6

    जब दुध एकदम गाढा बन गया होगा उसमे छान कर रखा हुआ पिठा उसमे मिला लीजिए ५ मिनट और पकाए फिर इलाईची पाउडर कटे हुए मेवे डालकर गैस ऑफ़ करदे

  7. 7

    थंडा या गरम जैसे आपको पसंद हो सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes