चना उत्तपम सैंडविच

Sangeeta Singh
Sangeeta Singh @cook_17770463

चना उत्तपम सैंडविच

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप सफेद चना (उबले हुए)
  2. 1 बडी चम्मच बेसन
  3. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मच चटा मसाला
  5. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1प्याज बारी कटा हुआ
  10. 1टमाटर बारी कटा हुआ
  11. 1 बडी चम्मच पालक बारी कटा हुआ
  12. 6-7पालक के पते
  13. 2 बडी चम्मच मेयोनेज़
  14. 1 बडी चम्मच टोमेटो केचअप
  15. 1 बडी चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले हुए चने को पिस लेंगे

  2. 2

    अब पिस चने में बेसन, मिर्च, हल्दी,चाट मसाला और नमक डालकर मिलाएं।

  3. 3

    थोड़ा सा पानी डाल कर गाड़ सा घोल तैयार करें ले । बनाने से पहले बेकिंग पाउडर डालें।

  4. 4

    तवे पर थोड़ा सा घी लगाएं । एक चम्मच घोल तवे पर डालकर उस गोल आकार में फेलाऐ।

  5. 5

    अब इस कम गैस पर ढक कर सीखने दे।

  6. 6

    अब इस पलट कर दुसरी ओर से भी सेकले। दोनों तरफ से अच्छे से सेक ले।

  7. 7

    ऐसे ही एक ओर उत्तपम बनाएं गेए। ओर एक तरफ से अच्छे से सेक ले।

  8. 8

    अब एक कटोरी में प्याज, टमाटर, पालक, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं ।याद रखें गोल में नमक मिर्च है तो उसे के अनुसार मिलाएं। ओर इसको उत्तपम लागाऐ।

  9. 9

    अब दुसरी तरफ से भी सेकले।

  10. 10

    अब पालक के पत्तों को घी लगाकर सेंक लें । अब इस की suace भी तैयार कर लेते हैं। Mayonnaise aur tomato sauce को मिलाकर एक सोस तैयार कर लें।

  11. 11

    दोनों उत्तपम बन गई है अब इस के सैंडविच बनाते हैं। जो उत्तपम दोनों तरफ से सेका हैं उसके एक तरफ सॉस लगाएं।

  12. 12

    अब इस पर सेंक हुए पालक के पत्ते रखें और उपर से फिर से सॉस लगाएं।

  13. 13

    अब दुसरा उत्तपम उसके उपर रखखे। चना उत्तपम सैंडविच बन कर तैयार है। गरमागरम परोसें।

  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangeeta Singh
Sangeeta Singh @cook_17770463
पर

कमैंट्स

Similar Recipes