बेडमी पूरी और आलू की सबजी व पिसी चीनी

Dipti Udit Tiwari
Dipti Udit Tiwari @cook_17411592
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बेडमी पूरी,
  2. 400 ग्रामगेहूं का आटा
  3. 100 ग्राम सूजी
  4. 2 टेबल स्पूनतेल
  5. 200 ग्राममूंग की दाल
  6. नमक - स्वादानुसार
  7. 1 1/2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च
  9. 1/4 छोटी चम्मच से कमगरम मसाला
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1 इंच अदरक लम्बा टुकड़ा
  12. 200 ग्रामतेल - बेड़मी पूरी तलने के लिए,

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंगदाल दाल को 2 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये. दाल से पानी हटा कर मिक्सर में डाल दीजिये और साथ में अदरक और हरी मिर्च भी दाल के साथ डाल कर पीस लीजिये, दाल बारीक मत करिये, हल्की दुरदुरी दाल ही पीसिये. इस पेस्ट में नमक, धनियां पाउडर, लाल मिर्च और गरम मसाला मिला दीजिये. आटा और सूजी को छान कर एक बर्तन में निकाल लीजिये, तेल और दाल मसाले का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये. गुनगुने पानी की सहायता से आटे को पूरी के आटे के जैसा सख्त गूथ लीजिये. गुथे हुये आटे को लगभग आधा घंटे के लिये ढककर रख दे

  2. 2

    कढाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गुथे हुये आटे को तोड़कर छोटी छोटी लोइयां एक छोटे नीबू के बराबर की लोइयां बना कर तैयार लीजिये. एक लोई को उठाकर चकले पर रखिये और 3-4 इंच के व्यास में बेलिये. बेली हुई बेड़मी पूरी को गरम तेल में डालिये और पलट पलट कर ब्राउन होने तक तलिए

  3. 3

    तली हुई बेड़मी पूरी को कढ़ाई से निकाल कर प्लेट या डलिया में नेपकिन पेपर बिछा कर रखिये. दूसरी बेड़मी पूरी इसी तरह बेल कर तेल में डालिये और तलिये. सारी बेड़मी पूरी इसी तरह से बना कर तैयार कर लीजिये. आपकी बेड़मी पूरी तैयार हो गई है. गरमा गरम बेड़मी पूरी आलू मसाला की सब्जी के साथ परोसिये और खाइये़.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Udit Tiwari
Dipti Udit Tiwari @cook_17411592
पर

कमैंट्स

Similar Recipes