बेडमी पूरी और आलू की सब्जी (bedmi poori aur aloo ki sabzi recipe in Hindi)

shalu bhargav
shalu bhargav @cook_25906013
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बेडमी पूरी बनाने के लिए
  2. 1 कपबेडमी आटा -
  3. आवश्यकतानुसाररिफाइंड - (तलने के लिए)
  4. 1/4 चम्मचनमक -
  5. 1/2 कपपानी -
  6. आलू की सब्जी बनाने के लिए
  7. 4 आलू -कटे हुए
  8. 2 टमाटर -कटे हुए
  9. -2 हरी मिर्च कटी हुई
  10. 2 चम्मचसूखी मेथी -
  11. 1 पिंचहींग -
  12. 1/2 चम्मचजीरा -
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च -
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचहल्दी -
  16. 1 चम्मचखटाई -
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. 1/2 चम्मचसूखा धनिया -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हमने परात मे आटा लिया फिर उसके अंदर रिफाइंड नमक मिला कर पानी से साफ्ट आटा गूंध लिया फिर आधे घंटे के लिए उसको एक साइड मे रख दिया।

  2. 2

    जब तक हम आलू की सब्जी तैयार करते हैं एक कुकर मे रिफाइंड डाल के गर्म किया । फिर हमनें हीगं, जीरा,टमाटर, सारे मसाले डालकर भून लेगे टमाटर गलने पर आलू डाल देगे औंर थोडा पानी डालकर सब्जी पकने रख देगे अब हम आटे को थोड़ा मल लेगें छोटीछोटी लाँई बनाकर पूरी की तरह बेल कर सेख लेगें।

  3. 3

    अब सब्जी पक चूकी है इसको पूरी के साथ परोसें देगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shalu bhargav
shalu bhargav @cook_25906013
पर

Similar Recipes