सूजी उपमा स्टफ पेटिस

Neha Shrivastava
Neha Shrivastava @cook_9255309
Agra Up

#suswad
#टेकनीक (स्टीम)

शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4 चम्मचसूजी
  2. 1 कपपानी
  3. 2हरी मिर्च
  4. 6-7लहसुन की कली
  5. 1"अदरक का टुकड़ा
  6. 1/2 छोटी चम्मच लहसुन का पेस्ट
  7. 1/2 छोटी चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  10. 1 चम्मचचना दाल
  11. 1 चम्मचउरद दाल
  12. 1साबुत लाल मिर्च
  13. 1 चम्मचसूखी गरी का बुरादा
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक पैन में एक कप पानी उबालने रखे। उसमे नमक, लहसुन का पेस्ट, ओर हरी मिर्च का पेस्ट डाले, अब इसमें थोडी थोड़ी करके सूजी डालें साथ मेरे चलाते जायें । 2-3 मिनट इसे पकाएं, अब गैस बन्द कर दे ओर 5 मिनट ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब हम स्टफींग के लिये चटनी तैयार कर लेते हैं । एक खल्लड़ में हरी मिर्च टुकड़े कर ले, लहसुन, नमक, गरी का बुरादा, साबुत धनिया ये सारी चीजे दरदरी पीस लें । आप चाहें तो मिक्सी मेँ भी पीस सकते हैं।

  3. 3

    अब हम सूजी को एक बरतन मेरे निकाल लेंगे, अब इसमें 1-2चम्मच पानी डालकर नर्म आटा जेसा बना लेंगे। उपर से एक चम्मच तेल डालकर चिकना कर लेंगे।

  4. 4

    अब इसके नीबू के बराबर टुकड़े करे।हथेली से मसल्ते हुए थोडा फेला ले, कचौरी की तरह, अब इसमें आधी छोटी चम्मच चटनी भरें,ओर इसे अच्छी तरह बन्द कर दे, और चपटा कर दे, सारी पेटिस एसे ही तैयार कर लें ।

  5. 5

    अब एक कढाई या भगोने में एक गिलास पानी उबालने रखें, इसके ऊपर ग्रीस की हुई छलनी रखें, और उसपर सारी पेटिस रख दे, अब एक थाली से ढक दें, 8-10 मिनट मध्यम आंच पर पकने देँ ।

  6. 6

    अब इन्हे प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें।

  7. 7

    अब एक पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करे, उसमें राई डालें, साबुत लाल मिर्च तोड़कर डालें,अब चना दाल, उरद दाल और हल्का सा नानक डालें,भूरा रंग होने तक भुने 2 मिनट के लिये, अब इसमें सारी पेटिस डाल दें, और पलट पलट का 2-3 मिनट सेंक लें ।

  8. 8

    अब प्लेट में निकालें, ऊपर से चिल्ली फ्लकेस डालें, चटनी, सौस या चाय के साथ परोसें ।

  9. 9

    लिजिये आपकी उपमा भरवा पेटिस तैयार है।

  10. 10

    ये स्टीम से बनी है, इसलिये बहुत हेल्दी है, इसमें हरी मिर्च का उपयोग किया है जिससे ये चटपटी डिश है, साथ ही फायदेमंद भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Shrivastava
Neha Shrivastava @cook_9255309
पर
Agra Up

Similar Recipes