भरवा तंदूरी आलू (Bharva tandoori aloo recipe in Hindi)

Archana Agarwal
Archana Agarwal @cook_18462708

भरवा तंदूरी आलू (Bharva tandoori aloo recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राम (5)आलू बड़े
  2. 1 कपपनीर ग्रेट किया हुआ
  3. 1/2 कपचीज़ ग्रेट किया हुआ
  4. 1 छोटी चम्मचहरी धनिया
  5. 2 बड़े चम्मचबेसन
  6. 1/2 कपहंग कर्ड
  7. 1/2 इंच अदरक दो हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट और 1 चम्मच अदरक का पेस्ट
  9. 3 छोटी चम्मचकाजू के टुकड़े
  10. 2 छोटी चम्मच किशमिश
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  14. 1 छोटा चम्मचनमक
  15. 2 पैकेट मैगी मसाला
  16. 4 बड़े चम्मचतेल
  17. आवश्यकता अनुसारखाने वाला लाल और पीला रंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भरमा तंदूरी आलू बनाने के लिए बड़े आलू को ऊपर से थोड़ा सा काट कर ऊपरी सतह को स्कूटर की मदद से खाली कर लेंगे इस तरह से सभी आलू को खाली करके हम पानी में भिगो देंगे पानी में थोड़ा नमक भी डाल देंगेस्कूप करे हुए आलू को भी पानी में डाल कर धो लेंगे फिर उसे एक कपड़े पर निकाल लेंगे ताकि आलू से सारा पानी निकल जाए एक पैन में तेल डालकर तेल को खूब अच्छे से गर्म कर लेंगे फिर आलू को तेल में डालकर तब लेंगे तेल में आलू को अलट पलट कर चारों तरफ से अच्छी तरह चलो फ्राई कर लेंगे गोल्डन ब्राउन कलर का हो जाए

  2. 2

    अब आलू को किसी अलग बर्तन में निकाल लेंगे अब स्कूप करके निकाले हुए आलू को भी तलकर ब्राउन कर लीजिए और अलग बर्तन में निकाल लीजिए

  3. 3

    स्टाफिंग बनाने की विधि

  4. 4

    स्टाफिंग तैयार करने के लिए एक पैन में 3 छोटी चम्मच तेल डालकर गर्म कर लीजिए तेल के गर्म हो जाने पर अदरक हरी मिर्च धीमी आंच पर चलाते हुए भून लीजिए अब इसमें दो बड़ी चम्मच बारीक कटे हुए काजू और किशमिश डालकर सभी चीजों को अच्छे से भून लीजिए और किसी बर्तन में निकाल लीजिए अब भुने हुए काजू किशमिश में पनीर और चीज़ भी मिला दीजिए नमक मिला लीजिए चाट मसाला मिला लीजिए एक पैकेट मैगी मसाला मिला लीजिए अब इसमें स्कूप करे हुए आलू भी मिला लीजिए और खाने वाला पीला रंग भी मिला लीजिए

  5. 5

    अब इसमें हरा धनिया भी मिला लीजिए अब आपकी स्टाफिंग तैयार है अब तैयार स्टाफिंग को आलू में दबा दबा कर भर लीजिए

  6. 6

    मैरिनेट बनाने के लिए

  7. 7

    अब आलू को मैरिनेट करने के लिए मरने तैयार कर लीजिए मैग्नेट बनाने के लिए एक बर्तन में आधा कब हम काट दो बड़े चम्मच बेसन और अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च का पेस्ट खाने वाला लाल रंग छोटीचम्मच लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच चाट मसाला आधा छोटा चम्मच नमक एक पैकेट मैजिक मसाला एक बड़ी चम्मच तेल मिलाकर मैरिनेट तैयार कर लीजिए अब नेट को आलू के ऊपर लगाकर उसे 20 मिनट तक ऐसे ही रख दीजिए

  8. 8

    आलू को तंदूर में लगाना

  9. 9

    अब पहले से गरम तंदूर में आलू को 20 मिनट के लिए किसी सिलाई में लगा कर रख देंगे सिख जाने के बाद तंदूर से निकालकर उसको काटकर खाने के लिए सब कर देंगे यह हरे धनिया पुदीने की चटनी के साथ प्याज की चटनी के साथ बहुत अच्छा लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Agarwal
Archana Agarwal @cook_18462708
पर

कमैंट्स

Similar Recipes