फलाहारी स्प्रिंग रोल (Falahari spring roll recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

फलाहारी स्प्रिंग रोल (Falahari spring roll recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
2 सर्विंग
  1. 3/4 कपफराली आटा
  2. 1/4 टी स्पूननमक
  3. 1 कप पानी
  4. स्टफ़िंग:
  5. 250 ग्रामआलू उबले हुए
  6. 3हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  7. 1/2 टी स्पूननमक
  8. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया
  9. 2 टेबल स्पून भुने हुए सींगदाने का चुरा
  10. 3 टी स्पून+तलने के लिए तेल
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 250 ग्रामफराली आटा
  13. चटनी :
  14. 1/2 कपहरा धनिया
  15. 3हरी मिर्च
  16. 1 टेबल स्पूनसिंगदाना
  17. 1/2 टी स्पूननमक
  18. 1/2 टी स्पून निम्बू का रस

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    1टेबल स्पून आटे में 2 टेबल स्पून पानी मिला के पेस्ट तैयार कर ले.

  2. 2

    एक बोल में 3/4 कप आटा डालें.उसमे 1, कप पानी और 1/4 टी स्पून नमक डालके दोसे जैसा घोल तैयार करें.

  3. 3

    एक नॉन स्टिक पेन में तेल लगाके गरम करने रखें. जब तवा गरम हो जाये तब आंच धीमी कर ले.तवे पे पानी डालके पोंछ ले.

  4. 4

    अब एक कड़छी से घोल तवे पे डालें, अब कड़छी से फैला ले.चारों ओर तेल डालें. कच्चा पक्का निकल ले.एक प्लेट में रखें. उसके ऊपर सूखा आटा छिड़के.इस तरह से सारे दोसे बनाले.बिचमें आटा छिड़के जिससे दोसे चिपके नहीं.

  5. 5

    अब आलू का चुरा कर लें. एक कड़ाई में 3 टी स्पून तेल डालें. जीरा डालें. हरी मिर्च डालें, हरी मिर्च थोड़ी सिक जाएं तब आलू,नमक और सिंगदाना डालके मिक्स कर ले और गैस बंद कर ले. हरा धनिया डालके मिला ले.

  6. 6

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें.

  7. 7

    अब दोसे की सिकी हुई साइड पे बिच में स्टफ़िंग रखें. किनारी पे पेस्ट लगाएं अब दोनों साइड से मोड़ ले.उसके बाद रोल कर ले.

  8. 8

    धीमी आंच पे सुनेहरा तल ले.

  9. 9

    चटनी की सब चीजे मिक्सी के जार में डालें, थोड़ा पानी डालें,और चटनी पीस ले.

  10. 10

    अब रोल तैयार है,चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes