पोहा पोटैटो रोल (Poha potato roll recipe in Hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#बुक
#पोस्ट8
#6_11_2019
पोहा आलू रोल बहुत ही आसानी से झटपट तैयार हो जाती हैं । इस स्वादिष्ट नाश्ता को आप चाय के साथ लें सकते हैं ।

पोहा पोटैटो रोल (Poha potato roll recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#बुक
#पोस्ट8
#6_11_2019
पोहा आलू रोल बहुत ही आसानी से झटपट तैयार हो जाती हैं । इस स्वादिष्ट नाश्ता को आप चाय के साथ लें सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं आटा
  2. 1 कपपोहा मिक्सी में बारीक पिसा हुआ
  3. 1/2 कप सूजी
  4. 1 चम्मचकलौंजी
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  9. 3आलू उबला हुआ
  10. 1 गड्डी धनिया पत्ती बारीक कटा हुआ
  11. 4खड़ा लाल मिर्च बारीक कटा हुआ
  12. 1 चम्मचनमक
  13. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आपको आलू उबाल कर मैश करना होगा।

  2. 2

    अब एक कप पोहा को मिक्सी मैं पीस लें ।

  3. 3

    एक बड़े कटोरे में आटा,सुजी, कलौंजी एक चम्मच नमक,3 चम्मच घी डालकर मिला लें

  4. 4

    अब आटे को थोड़ा - थोड़ा पानी डालकर नरम गूंथ लें फिर 5 मिनट के लिए ढंक कर रख दें ।

  5. 5

    एक बड़े कटोरे में उबला केआलू, तीन -चार चम्मच पिसा हुआ पोहा,बारीक,कटा हुआ प्याज, बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती, बारीक कटा हुआ लाल मिर्च, 1 चम्मच गरम मसाला, 1 चम्मच चाट मसाला, नमक स्वादानुसार और हींग डालकर अच्छे से मिला लें ।

  6. 6

    अब ये आलू मसाला तैयार हैं ।

  7. 7

    इस मसाले से गोल बॉल बना लें ।

  8. 8

    अब गूंथे हुए आटे को रोटी की तरह बेल लें और लंबे- लंबे पट्टी काट लें ।

  9. 9

    अब एक पट्टी के ऊपर एक बॉल रख कर उसे रोल करते हुए लपेट दे ।

  10. 10

    इसी तरह बाकी रोल को भी बना लें ।

  11. 11

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें रोल को डाल कर डीप फ्राई करें और गोल्‍डन ब्राउन होने तक तलें ।

  12. 12

    फिर आलू रोल को किसी प्लेट में निकाल लें

  13. 13

    पोटैटो रोल को टमाटर केचअप या चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes