ब्रेड ढोकला सैंडविच (Bread dhokla sandwich recipe in Hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra

ब्रेड ढोकला सैंडविच (Bread dhokla sandwich recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 4-ब्रेड
  2. 1 कप बेसन
  3. 1/2 कटोरी सूजी
  4. 1/2 कप दही
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मच तेल
  7. 1/2 चम्मचईनो पाउडर
  8. 1/2 चम्मच चीनी
  9. 1प्याज-बारिक कटा हुआ
  10. 1-शिमला मिर्च बारिक कटी हुई
  11. 1गाजर-बारिक कटी हुई
  12. 1टमाटर-बारिक कटा हुआ
  13. 1-हरी मिर्च कटी हुई
  14. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मच राई
  16. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचटमाटर कैचअप
  18. 1/2 चम्मच नींबू का रस
  19. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  20. 8-10 करी पत्ते
  21. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन,सूजी,दही,1/2चम्मच नमक,1/2च चम्मच तेल डालें और आवश्यकता नुसार पानी डाल कर गाढा घोल बना लें। इडली जैसा गाढा घोल बना लें। इसे 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें ।

  2. 2

    अब एक पैन में 1चम्मच तेल गरम कर उसमेँ राई डालें। जब यह कडकने लगे तो उसमेँ करी पत्ता डालें और हरी मिर्च डालें और भूनें। कटा हुआ प्याज डालें और भूनें। कटा हुआ टमाटर डालें और भूनें । अब इसमें सारी कटी हुई सब्जियां डालें और भूनें। सारे सूखे मसाले और नमक स्वादानुसार डाल कर मिलाए और सब्जियों को गलने तक पकाए। टोमैटो सौस डाल कर अच्छी तरह से मिलाए और नींबू का रस निचोड़ कर सब्जियों को प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें ।

  3. 3

    अब ब्रेड के पीस को किसी कटोरी की सहायता से गोल आकार में काट लें। अब इडली के सटैनड को तेल लगा कर चिकना करें और ब्रेड के पीस को रख कर उसपर बनी हुई सब्जियां रखें। अब बेसन-सूजी के बैटर में इनो पाउडर डालें और मिलाए इस बैटर को ब्रेड के उपर डालें।

  4. 4

    एक कुकर में आवश्यकता नुसार पानी डाल कर इडली के सटैनड को कुकर में रख देगें। ढक्कन को लगा कर कुकर की सीटी हटा दें और 10मिनट तक भाप में पका लें ।ठंडा होने पर सारे ढोकला सैंडविच को निकाल कर टोमैटो सौस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes