पत्तागोभी पॉकेट्स (Pattagobhi Pockets recipe in Hindi)

Rashmi (Rupa) Patel
Rashmi (Rupa) Patel @rashmirupa

#बुक
#विंटर
सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियाँ बहुतायत से आती हैं। इन्हीं में से एक है पत्ता गोभी, जिसे खाने में बच्चे अक्सर ही आनाकानी करते हैं। लेकिन पत्ता गोभी पॉकेट के जरिए आप बहुत ही मनोरंजक तरीके से उन्हें पत्ता गोभी खिला सकते हैं। आइए बनाते हैं: पत्ता गोभी पॉकेट्स... जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।

पत्तागोभी पॉकेट्स (Pattagobhi Pockets recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#बुक
#विंटर
सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियाँ बहुतायत से आती हैं। इन्हीं में से एक है पत्ता गोभी, जिसे खाने में बच्चे अक्सर ही आनाकानी करते हैं। लेकिन पत्ता गोभी पॉकेट के जरिए आप बहुत ही मनोरंजक तरीके से उन्हें पत्ता गोभी खिला सकते हैं। आइए बनाते हैं: पत्ता गोभी पॉकेट्स... जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२-३लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामपत्तागोभी
  2. 1मध्यम आकार का आलू
  3. 1.5 कटोरी गेहूँ का आटा
  4. 1मध्यम आकार का टमाटर
  5. 1मध्यम आकार की प्याज़
  6. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 1 छोटी चम्मचपिसी लाल मिर्च
  10. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  11. आवश्यकतानुसारसेंकने के लिए तेल
  12. नमक स्वादानुसार
  13. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी को बारीक काट लें, और आलू को छीलकर १ कप पानी में नमक डालकर उबाल लें।

  2. 2

    १.५ कटोरी गेहूं के आटे में १ छोटी चम्मच नमक और १ छोटी चम्मच तेल डालकर गूंध लें।

  3. 3

    अदरक और टमाटर को बारीक काट लें। प्याज को छल्लों के आकार में काट लें।

  4. 4

    उबले हुए पत्ता गोभी और आलू में काला नमक, पिसी मिर्च, हल्दी और गरम मसाला डालकर मसल लें।

  5. 5

    अब एक बर्तन में तेल डाले और जीरा चटकाएं। अदरक टमाटर और प्याज डालकर भूनें। मसला हुआ आलू और पत्ता गोभी इसमें मिलाकर अच्छी तरह से भून दें।

  6. 6

    आटे की छोटी-छोटी लोइयाँ बनाकर रोटी की तरह बेल लें। अब इसके ऊपर तैयार मसाले को आधे हिस्से में फैला दें और मोड़ लें। फॉर्क की सहायता से किनारों से दबा दें।

  7. 7

    गर्म तवे पर दोनों तरफ से तेल लगाते हुए सुनहरा होने तक अच्छी तरह से सेंक लें।

  8. 8

    गर्म चाय व कॉफी की प्याली के साथ इस सदाबहार नाश्ते का सुबह या शाम के वक्त आनंद उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi (Rupa) Patel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes