मल्टीग्रेन चटनी पोटैटो पॉकेट्स (multigrain chutney potato pockets recipe in Hindi)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#Shaam
शाम की चाय के लिए एक टेस्टी और हेल्दी रेसिपी। स्वाद हमारी जरूरत है लेकिन सेहत हमारी प्राथमिकता और अगर इन दोनों का संगम हो जाए तो फिर कहना ही क्या। आज की रेसिपी में आपको कुछ ऐसा ही मिलने वाला है बल्कि मुझे लगता है इसे पढ़ने के बाद आप इसे ट्राई भी जरूर करेंगे।

मल्टीग्रेन चटनी पोटैटो पॉकेट्स (multigrain chutney potato pockets recipe in Hindi)

#Shaam
शाम की चाय के लिए एक टेस्टी और हेल्दी रेसिपी। स्वाद हमारी जरूरत है लेकिन सेहत हमारी प्राथमिकता और अगर इन दोनों का संगम हो जाए तो फिर कहना ही क्या। आज की रेसिपी में आपको कुछ ऐसा ही मिलने वाला है बल्कि मुझे लगता है इसे पढ़ने के बाद आप इसे ट्राई भी जरूर करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मि
10-12 पीस
  1. 1/4 कपबाजरा
  2. 1/4 कपज्वार
  3. 1/4 कपचावल
  4. 1/4 कपरागी
  5. 1/4 कपकूटू
  6. 1 कपगेहूं का आटा
  7. 1 कपदूध
  8. 1 स्पूननमक
  9. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 कपसेवईं
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  12. चटनी की सामग्री
  13. 100 ग्रामहरा धनिया
  14. 2-3हरी मिर्च
  15. 1/2 टीस्पूनकाला नमक
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 1 टेबल स्पून नींबूका रस
  18. 1 टीस्पूनसादा नमक
  19. 1/2"अदरक का टुकड़ा
  20. 1/4 टी स्पूनजीरा
  21. भरावन की सामग्री
  22. 5उबले आलू
  23. 1 टी स्पूनजीरा
  24. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  25. 1/4 टी स्पूननमक
  26. 1 टेबलस्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

40मि
  1. 1

    सबसे पहले सारे अनाज को एक साथ लेकर मिक्सर में बारीक पीस लें। (आप चाहे तो तैयार आटा भी बाजार से ले सकते हैं)

  2. 2

    अब इस आटे में गेहूं का आटा नमक व लाल मिर्च मिलाकर गुनगुने दूध से सामान्य गूंथ लें और 10 मिनट के लिए इसे ढक कर रख दें।

  3. 3

    मिक्सर में चटनी की सारी सामग्री डालकर चटनी तैयार कर लें। पानी एक चम्मच से ज्यादा ना डालें क्योंकि हमें चटनी गाढ़ी ही चाहिए।

  4. 4

    कढ़ाई में एक चम्मच तेल गर्म करें और जीरा चटका कर उबले आलू मसलकर डालें। नमक और धनिया पाउडर डालकर आलू को दो-तीन मिनट भूनें।(नमक कम ही डालें)

  5. 5

    भुने हुए आलू में तीन-चार चम्मच चटनी डाल कर एक बार फिर से अच्छी तरह भून लें। तीखी चटनी वाला चटपटा भरावन तैयार है।

  6. 6

    सेवई को मिक्सर में डालकर दरदरा कर लें।(मिक्सर को लगातार ना चला कर रुक रुक कर चलाएं जिससे सेवई आटे जैसी ना हो जाए)

  7. 7

    अब गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई तोड़ लें और उसकी पतली पूरी बेल लें। पूरी के बीचो बीच थोड़ा सा भरावन रखें।

  8. 8

    किनारों पर पानी लगा कर चित्र अनुसार इसे फोल्ड कर दें।

  9. 9

    अब इस तैयार पॉकेट के ऊपर हल्का पानी लगाएं और इसे दरदरी सेवई में अच्छी तरह लपेट दें। इसे हाथ से हल्का दबाकर लगाएं जिससे सेवईं इसमें अच्छी तरह चिपक जाए ।

  10. 10

    मध्यम आंच पर इन तैयार पॉकेट्स को सुनहरा होने तक तल लें।

  11. 11

    बस बढ़िया,चटपटे सेहत के गुणों से भरपूर मल्टीग्रेन चटनी पोटैटो पॉकेट्स तैयार हैं। मसालेदार चाय बनाएं और इन पॉकेट्स के साथ शाम को यादगार बनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes