कश्मीरी पुलाव (Kashmiri pulav recipe in Hindi)

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru

#goldenapron2
#वीक9
#जम्मू और कशमीर
#बुक
#पोस्ट1

शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
2 सर्विंग
  1. 1 कप (200 ग्राम)बासमती चावल -
  2. 2-3 बडे़ चम्मचघी -
  3. 2-3 बडे़ चम्मचहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  4. 2 हरी मिर्च -लम्बाई में कटी हुई
  5. 1 इंचअदरक - लम्बे पतले टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1 छोटा चम्मचअदरक पेस्ट -
  7. 3 बडे़ चम्मचकिशमिश -
  8. - 3 बडे़ चम्मचकाजू
  9. - 3 बडे़ चम्मचबादाम
  10. 10-12पिस्ते -
  11. 1 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर -
  12. 1 छोटी चम्मच से थोडा़ ज्यादा या स्वादानुसारनमक -
  13. 1/4 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर -
  14. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  15. 2बडी़ इलायची -
  16. 1 इंचदालचीनी -
  17. 4लौंग -
  18. 8-10काली मिर्च -
  19. 2तेज पत्ता -

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    चावलों को अच्छी तरह धो कर आधा घन्टे के लिये पानी में भिगो दीजिए और बाद में अतिरिक्त पानी निकाल कर हटा दीजिये.एक बादाम से 6-7 टुकड़े के हिसाब से लम्बाई में काट लीजिए और एक काजू को 3-4 टुकड़ों के हिसाब से काट लीजिए, पिस्ते को लम्बाई में बारीक काट कर तैयार कर लीजिए, किशमिश के डन्ठल तोड़ लें और साफ कपड़े से पोंछ लीजिए.

  2. 2

    घी गरम होने पर, जीरा डालिये, भूनिये, जीरा भुनने के बाद, साबुत मसाला, और तेज पत्ता डाल कर हल्का सा भून लीजिए अब इसमें कटा हुआ अदरक और अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और ड्राई फ्रूट डालकर भून लीजिए. सभी चीजों के भुन जाने और अच्छी सी महक उठने पर इसमें सौंफ पाउडर, चावल, नमक और लाल मिर्च पाउडर डाल कर 2 मिनिट अच्छे से मिक्स करते हुए भून लीजिए.

  3. 3

    अब चावलों में 2 कप पानी डाल कर मिक्स कर दीजिए और ढककर इन्हें 5 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दीजिए और चैक कीजिए और अच्छी तरह चला दीजिये, फिर से 5 मिनिट के लिए पकने दीजिए, और अच्छी तरह चला दीजिये, फिर से ढककर, 3 मिनिट पकने दीजिये और चावल को चैक कीजिये, चावल पक कर तैयार हैं., गैस बन्द कर दीजिये और चावल को 10-15 मिनिट के लिए ढके रहने दीजिए और उसके बाद पुलाव को प्याले या प्लेट में निकाल लीजिये. हरे धनिये और ड्राई फ्रूट से सजाइये और परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स (2)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
https://m.facebook.com/cookpadin/photos/oa.444149849591952/2854349617922724/?type=3&source=43&refid=56

Similar Recipes