केसर पिस्ता बदाम कस्टर्ड ब्रेड (Kesar pista badam custard bread recipe in hindi)

Kalpana Parmar
Kalpana Parmar @kalpu_1470

#विदेशी
देशी फ्लेवर के साथ विदेशी ब्रेड ..

केसर पिस्ता बदाम कस्टर्ड ब्रेड (Kesar pista badam custard bread recipe in hindi)

#विदेशी
देशी फ्लेवर के साथ विदेशी ब्रेड ..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

18 से 20 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 छोटी चम्मचड्राई यीस्ट
  3. 1 बड़ा चम्मच चीनी
  4. 1 चम्मच मिल्क पाउडर
  5. 1 टेबल स्पून ऑलिव आयल
  6. आवश्यकता अनुसार गर्म पानी
  7. स्टफिंग के लिए
  8. 1 कपमिल्क
  9. 2 बड़ी चम्मच चीनी
  10. 2 बड़े चम्मच मैंगो कस्टर्ड पाउडर
  11. 2 बड़े चम्मच बारीक़ कटा हुवा बदाम
  12. 2 बड़े चम्मच बारीक़ कटा हुवा पिस्ता
  13. 1 चम्मच दरदरी पीसी हुई सौंफ
  14. 1/4 छोटी चम्मचदूध में भिगोया हुवा केसर

कुकिंग निर्देश

18 से 20 मिनिट
  1. 1

    एक छोटी कटोरी में चीनी और ड्राई यीस्ट को 1/4 कप निमगर्म पानी में मिक्स करके 10 मिनिट के लिए ढककर रखदे जिससे हमारा यीस्ट अच्छी तरहसे प्रूफ हो जाये

  2. 2

    10 मिनिट के बाद यीस्ट प्रूफ हो जाये तो उसे मेदा और मिलकपावडर ऑलिव आयल नमक डालकर
    और जरूरत के अनुसार गर्म पानी लेकर आटा बांध ले और अच्छी तरह से 2 से 3 मिनट उसे मसल कर सॉफ्ट कर ले और ढककर 1 घंटे के लिए रख दें

  3. 3

    एक पैन में एक कप दूध को गर्म करें उसमें चीनी डालें और पानी में भिगोया हुआ कस्टर्ड पाउडर डालें और कटीन्यू चलाते हुए उसे गाढ़ा कर लीजिए जब गाढ़ा हो जाए तो गैस की फ्लेम ऑफ कर दें और उसे थोड़ा ठंडा होने दें

  4. 4

    1 घंटे बाद जब आटा प्रूफ हो जाएगा तो उससे फिर से मसलकर सॉफ्ट कर ले और उसकी चौरस में रोटी बेल लीजिए पतली नहीं और बहुत मोटी भी नहीं ऐसी रोटी बेलने है और उस पर कस्टर्ड वाला मिश्रण लगा दे अच्छी तरह से सारी रोटी पर फैला दें और उस पर पीसी हुई सौंफ बदाम पिस्ता स्प्रिंकल कर दें और रोटी का अच्छी तरह से रोल बना ले

  5. 5

    रोल को लंबाई में 1 इंच ऊपर से छोड़कर बीच में चाकू से काट लीजिए दो हिस्से कर लीजिए ऊपर से एक इंच छोड़ देना है और उसको पूरा काट लेना है फिर दोनों हिस्सों को एक दूसरे पर लपेट लें ओवरलैप कर ले कटा हुआ हिस्सा ऊपर आना चाहिए और अच्छी तरह से उसका रोल कर लीजिए और ग्रीस की हुई ट्रे में रख लीजिए और ढक कर करीब 15 मिनट के लिए फिर से डबल प्रूफ होने दीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kalpana Parmar
Kalpana Parmar @kalpu_1470
पर

Similar Recipes