गुड वाले सूजी के गुलाब जामुन (Gur wale suji ke gulab jamun recipe in Hindi)

Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919

#2020
यह मेरी नये साल 2020 की पहली रेसीपी है।

गुड वाले सूजी के गुलाब जामुन (Gur wale suji ke gulab jamun recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#2020
यह मेरी नये साल 2020 की पहली रेसीपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचीरोटी रवा
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 2 कपदूध
  4. 1/4 कपघी
  5. 2 कपकसा हुआ गुड
  6. 1/2 छोटा चम्मच इलायची का पावडर
  7. आवश्यकता अनुसार घी तलने के लिए
  8. 4 कप पानी चाशनी के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले रवा को 2मिनट शेक लेंगे ।फीर गैस बंद कर के उसमें दूध डालकर अच्छे से मिला लिजिए।

  2. 2

    फिर गेस चालु करके गाढा होने तक पकाए ।जब मिश्रण कडाही छोडने लगे तब 2चमच घी डालें व अच्छे से मिला लिजिए ।

  3. 3

    जब मिश्रण ठंडा हो जाए उसमे मिल्क पाउडर व बचा हुआ घी डालें व अच्छे से मिला लिजिए ।

  4. 4

    अब गुड में पानी डालें व अच्छे से मिला लिजिए ।अब हलकी चिकनाई वाली चासनी बना लिजिए ।

  5. 5

    अब गुलाब जामुन का जो आटा तैयार किया है उसमे से छोटै छोटे गोलै या मन चाहा आकार के जामुन बना लिजिए ।फिर गरम घी मे मध्यम आंच पर तल लिजिए ।सूनहरा होने तक तल लिजिए ।यहां मैने कुछ दील आकार के व कुछ गोल गुलाब जामुन बनाए है।

  6. 6

    अब सारे तले हुए गुलाब जामुन गरम चासनी मे डालें व ढक्कन लगाकर 3-4मिनट पकाए ।अब 2-3 धंटे के बाद खाने मै लिजिए ।

  7. 7

    तैयार है गुडवाले गुलाब जामुन ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919
पर

Similar Recipes

More Recipes