मस्त मसाला आलू कुलचा (Mast masala aloo kulcha recipe in Hindi)

Pragya Bhatnagar Pandya
Pragya Bhatnagar Pandya @cook_11973293

#2020
नए साल के पहले दिन हमने बनाया मसालेदार आलू का कुलचा.

मस्त मसाला आलू कुलचा (Mast masala aloo kulcha recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#2020
नए साल के पहले दिन हमने बनाया मसालेदार आलू का कुलचा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कप मैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 छोटी चम्मच अजवाइन
  4. 1/4 कप दूध
  5. 1 छोटी चम्मच यीस्ट पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसारकुछ दाने चीनी
  7. आवश्यकता अनुसारपानी
  8. 5-6 चम्मच कसूरी मेथी
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. भरावन के लिए-
  11. 4-5उबले हुए आलू
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  15. 1 छोटी चम्मच खड़ा धनिया दरदरा पिसा हुआ
  16. 1 छोटा चम्मच अनार दाना
  17. 1/4 कप बारीक कटा हरा धनिया
  18. 1/2 कप लच्छा कटे प्याज़
  19. 1 छोटा चम्मच काले तिल
  20. 2 बड़ा चम्मच तेल
  21. आवश्यकतानुसारमक्खन सर्व करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुलचे के लिए आटे को गूँधने के लिए हलके गरम दूध में चीनी और यीस्ट मिला कर लगभग ५-७ मिनट रखें। अब सभी सामग्री मिलाकर नरम आटा गूँधे और ढक कर किसी गरम जगह पर ख़मीर उठने के लिए रख दें।

  2. 2

    मसाले वाले आलू के लिए उबले आलू में सभी सामग्री मिला कर हल्का दरदरा मिश्रण बनायें।

  3. 3

    क़रीब ५-६ घंटे में जब आटा ख़मीर हो जाए तो हल्का सा तेल हाथों में लगा कर फिर से गूँधे। अब एक से आकार के पेड़े बना लें। एक पेड़े में भरावन भरें और हलके हाथ से बेलें या हाथों से ही आकार दें। अब ऊपरी सतह पर पानी लगा कर काले तिल और कसूरी मेथी, बारीक कटा हरा धनिया, ये सब थोड़ा थोड़ा बुरक़े, और सम्भाल कर तवे पर पलटें। सिक जाने पर तवा उल्टा कर के आँच पर सेंकें और उतार लें। गरमागरम मक्खन के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pragya Bhatnagar Pandya
Pragya Bhatnagar Pandya @cook_11973293
पर

कमैंट्स

Similar Recipes