मसाला कुलचा (masala kulcha recipe in hindi)

Bhawna Sharma
Bhawna Sharma @cook_20687111
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

90 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 छोटी चम्मचनमक
  3. 1 छोटी चम्मचयीस्ट
  4. 2 छोटी चम्मचचीनी
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 कपगर्म पानी
  8. 1/2 कपमक्खन

कुकिंग निर्देश

90 मिनट
  1. 1

    1/2 कप हल्का गर्म पानी लें और उसमे चीनी और यीस्ट मिला कर 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें |

  2. 2

    अब मैदा को छान लें और नमक, जीरा और लाल मिर्च को मिलाये | यीस्ट वाले पानी से आटा गूंथे |

  3. 3

    लगभग 7-8 मिनट बाद ज़ब आटा हाथ मे चिपकना बंद कर दें तो उसे एक बाउल मे रख कर 1 से 1:30 घंटे के लिए गर्म जगह पर उठा कर रख दें |

  4. 4

    अब इसकी लोइयां बनाये और गोल या ओवल शेप मे बेल लें | एक गीले कपड़े से ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें |

  5. 5

    अब बेले हुए कुलचे की एक तरफ पानी लगाएं और पानी वाली साइड तवे पर डाल कर हल्का सेंक लें | सभी कुलचे इसी तरह तैयार करे | ये अभी आधे पके हुए कुलचे है इन्हे बटर पेपर मे एक के ऊपर एक रख कर लगभग 5-7 दिन तक फ्रिज मे स्टोर करके रख सकते है |

  6. 6

    कुलचे सेंकने के लिए गर्म तवे पर मक्खन लगाएं और कुलचे को दोनों तरफ से मक्खन लगा कर सेंक लें | सेंके हुए कुलचे को मटर की चाट के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhawna Sharma
Bhawna Sharma @cook_20687111
पर
New Delhi
my favorite thing to do at Home is Cook
और पढ़ें

Similar Recipes