मल्टीग्रेन गार्लिक कुलचा (Multigrain garlic kulcha recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#chatori
#post-1
कुलचा बहुत ही फेमस स्ट्रीट फूड है।खास तौर पे दिल्ली में। कुलचा कई प्रकार से बनाए जाते हैं। आलू कुलचा,पनीर कुलचा आदि। मैं जो रेसीपी शेयर कर रही हूँ उसमें मैने थोडा हैल्दी ट्विस्ट दिया है।मैने इसे मल्टीग्रेन आटे से बनाया है और बीना यीस्ट के।

मल्टीग्रेन गार्लिक कुलचा (Multigrain garlic kulcha recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#chatori
#post-1
कुलचा बहुत ही फेमस स्ट्रीट फूड है।खास तौर पे दिल्ली में। कुलचा कई प्रकार से बनाए जाते हैं। आलू कुलचा,पनीर कुलचा आदि। मैं जो रेसीपी शेयर कर रही हूँ उसमें मैने थोडा हैल्दी ट्विस्ट दिया है।मैने इसे मल्टीग्रेन आटे से बनाया है और बीना यीस्ट के।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घटां
4 लोग
  1. 2 कपमल्टीग्रेन आटा
  2. 1कप मैदा
  3. 1+1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  4. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  5. 5-6 टेबल स्पूनदही
  6. 2 टी स्पूनगारलीक पाउडर या गारलीक पेस्ट
  7. स्वादनुसारनमक
  8. थोडा सा हरा धनिया (गारनिश के लिए)
  9. थोडे से काले तील या कलौजीं
  10. आवशयकतानुसारपानी
  11. 3 टेबल स्पूनदेसी घी

कुकिंग निर्देश

1घटां
  1. 1

    सबसे पहले आटा व मैदा को छान लें। आप चाहे तो केवल मैदा भी ले सकते हैं।फिर उसमें बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा,गार्लिक पाउडर,घी व दही डालकर अच्छि तरह से मिक्स करें।

  2. 2

    फिर पानी से साफ्ट आटा बना लें। आटे को 5-10 मिनट तक गुथें व साफ्ट करें। फिर इसे 1-2 घटें के लिए ढककर गर्म जगह पर रख दें। फिर आटे से लेई बनाकर उस पर धनिया व तील लगाकर बेलें। फिर नानॅस्टिक तवे पर मध्यम आचँ पर शेक लें।बटर में थोडा गार्लिक डालें व कुलचे के उपर लगाएं। गार्लिक बटर कुलचा तैयार है। इसे पनीर या छोले के साथ सर्व करें।

  3. 3
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes