काजू मसाला करी (Kaju masala curry recipe in hindi)

Hiral
Hiral @hkpandya
Rajkot
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोग
  1. 1 कपकाजू
  2. 1 कपटमाटर
  3. 1/2 कपप्याज़
  4. 1/2 चम्मचअदरक
  5. 4-5 चम्मचबटर
  6. 5-6 चम्मचक्रीम
  7. 2इलायची
  8. 1 चम्मचलहसुन
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1तज
  11. 2लौंग
  12. 1/2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में एक चम्मच बटर गर्म करके उसने प्याज टमाटर अदरक डालकर अच्छे से सोते करें लहसुन भी डालकर सोते करें सारी सामग्री अच्छे से सोते होने के बाद ठंडा होने दें और मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    तज लविंग जीरा और इलायची इनको भी ड्राई रोस्ट करके पाउडर बना लें।

  3. 3

    कढ़ाई में बटर गर्म करें उसमें बनाई हुई टमाटर की पेस्ट डालकर अच्छे से सोते करें बनाया हुआ मसाला डालकर मिक्स करें ऊपर से सूखे मसाले डाले अंत में कसूरी मेथी डालें।

  4. 4

    जरूरत के हिसाब से पानी डालकर 10 मिनट पकने दें।

  5. 5

    कढ़ाई में एक चमची बटर गर्म करके काजू को सोते कर ले और बनाई हुई ग्रेवी में सोते करे हुए काजू और क्रीम डाल दे अच्छे से मिक्स करें 5 मिनट पकने दें।

  6. 6

    गरमा गरम काजू मसाला करी रोटी नान बटर नान किसी के भी साथ परोसे।

  7. 7

    टिप:- टमाटर प्याज की अगर आप ग्रेवी करना ना चाहते हो तो बारीक काटकर भी ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hiral
Hiral @hkpandya
पर
Rajkot

कमैंट्स

Similar Recipes