काजू करी (kaju curry recipe in Hindi)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid

#AWC#AP2

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 सर्विंग
  1. 150 ग्रामकाजू
  2. 2प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 4हरी मिर्च
  5. 10लहसुन की कलियाँ
  6. 1/2 इंचअदरक
  7. 1 चम्मच जीरा
  8. 2इलायची
  9. 1तेजपत्ता
  10. 2सूखी लाल मिर्च
  11. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मच ह्ल्दी
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 2 छोटी चम्मचतेल
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. 1 बड़ा चम्मचतेल
  19. 1 छोटाक्यूब बटर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    प्याज को काटकर 10--12 काजू के साथ गर्म पानी में 5 मिनट उबले कर ले ठंडे पानी से धोकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। जिस पानी में उबला किया वो पानी यूज़ नही करें।

  2. 2

    अदरक हरी मिर्च और लहसुन को चोप कर ले।

  3. 3

    पैन में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें अब जीरा,सुखी, लाल मिर्च,दालचीनी, तेजपत्ता डालकर चटकाये अब एक प्याज़ को बारीक चोपी करके डालें, हरी मिर्च डालकर 1 मिनट भुने, अब अदरक,लहसुन डालकर भुने अब टमाटर को चोप करके डालें और अच्छी तरह भुने ।

  4. 4

    एक कप पानी डालकर ढँककर 5 मिनट पकाएं अब नमक और बाकी सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें थोड़ा पानी ऐड करें और कुछ देर पकाएं। अब काजू और प्याज़ का पेस्ट डालकर 1 मिनट अच्छी तरह तेल छोड़ने तक पकायें ।

  5. 5

    काजू को एक टी स्पून घी में हल्का लाल करें अब काजू को तैयार ग्रेवी में डालकर 1 मिनट पकाएं। गैस बंद करें और बटर डालकर 1 मिनट ढँककर रखें।

  6. 6

    गर्मागर्म सब्जी को धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes