अष्टमी की भोग थाली (Asthami ki bhog thali recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Choosetocook
#Oc
#Week 1
भारत एक धन प्रधान देश है यहां विभिन्न प्रकार के लौंग हैं और सब के विभिन्न विभिन्न तरह के त्यौहार सेलिब्रेट किए जाते हैं नवरात्रि का त्यौहार बड़ी जोर शोर से आजकल मनाया जा रहा है इसमें तरह-तरह के भोग लगते हैं जो कि मुझे बनाने में बड़ा आनंद आता है आज मैंने अष्टमी भोग की थाली बनाई है आइये देखे यह किस प्रकार बनी है

अष्टमी की भोग थाली (Asthami ki bhog thali recipe in hindi)

#Choosetocook
#Oc
#Week 1
भारत एक धन प्रधान देश है यहां विभिन्न प्रकार के लौंग हैं और सब के विभिन्न विभिन्न तरह के त्यौहार सेलिब्रेट किए जाते हैं नवरात्रि का त्यौहार बड़ी जोर शोर से आजकल मनाया जा रहा है इसमें तरह-तरह के भोग लगते हैं जो कि मुझे बनाने में बड़ा आनंद आता है आज मैंने अष्टमी भोग की थाली बनाई है आइये देखे यह किस प्रकार बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 3- 4 चम्मच कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
  4. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 4 कटोरीपानी
  6. आवश्यकतानुसारघी
  7. माता रानी के चने
  8. 1 कटोरीचने
  9. 1 इंचअदरक
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचछोले मसाला
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 2 चुटकीहींग
  18. स्वादानुसारनमक स्वाद अनुसार
  19. आवश्यकतानुसारतेल
  20. आवश्यकता अनुसारगार्निश के लिए धनिया की पत्ती
  21. खीरे का रायता--------
  22. 2खीरे
  23. 500 ग्रामदही
  24. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  25. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  26. 1/4 चम्मचकाला नमक
  27. स्वाद अनुसारनमक
  28. बेड़मी पूरी-----‐
  29. 250 ग्राम पिठ्ठी
  30. 1/2 किलोआटा
  31. 1 चम्मचपाउडर
  32. 1/2 चम्मचजिंजर पाउडर
  33. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  34. स्वादानुसारनमक
  35. 1 चम्मचमोयन के लिए तेल
  36. 2 चुटकीहींग
  37. 200 ग्रामतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में घी चढ़ाएं उसमें सूजी डाले सूजी को लगातार भूनते रहे जब सूजी का रंग बदलने लगे और वह गुलाबी रंग की हो जाए

  2. 2

    तो उसमें चीनी व ड्राई फ्रूट डालें और और फिर उसको मिक्स करें फिर उसमें पानी डालें और लगातार चलाते रहे

  3. 3

    जब सूजी फूल जाए तो उसमें ऊपर से एक चम्मच घी और डालें फिर उसको लगातार चलाते रहे उसके बाद उसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके गरमा गरम भोग लगाएं

  4. 4

    काले चने को दो-तीन पानी से धोकर रात भर भिगो दें सुबह उठकर उसको तीन विसिल देकर उबले कर ले चने बनाने की सभी सामग्री तब तक एकत्रित कर ले बायल होने के बाद कुकर ठंडा होने पर चनों को पलट ले

  5. 5

    अदरक घिस लिजिये धनिया की पत्ती व हरी मिर्च काट ले टमाटर को कद्दूकस कर लें फिर कुकर मे तेल चढ़ाएं तेल में हींग जीरा तड़काए अब सभी मसाले डालकर भून लें मसाला भूनने के बाद उसमें टमाटर डालें

  6. 6

    अब टमाटर सहित जब सभी मसाला भून के तेल छोड़ दे तो उसमें उबला किए हुए चने डालें फिर 2 मिनट के लिए भूने फिर कुकर बंद करके 3-4 विसील दे इसके बाद गैस बंद कर दें कुकर ठंडा होने पर ऊपर से धनिया की पत्ती गार्निश करके इसे गरमा गरम भोग लगाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes