सोया चिली (Soya chilli recipe in hindi)

Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454

सोया चिली (Soya chilli recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसोयाबीन बड़ी
  2. 1-2 कपपानी सोयाबडी उबालने के लिए
  3. 1 चम्मचनमक
  4. मेरीनेशन की सामग्री
  5. 1 कपउबली हुई सोयबडी
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचमैदा
  8. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  9. 1 चम्मचसोयासास
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 1 चम्मचतेल
  12. ग्रेवी/ मसाले की सामाग्री
  13. 6 चम्मचतेल तलने के लिए
  14. 2 चम्मचअदरक लहसुन बारीक कटे हुए
  15. 2प्याज मध्यम आकार के
  16. 1शिमला मिर्च
  17. 3-4हरी मिर्च
  18. 2 चम्मचटोमेटो सास
  19. 1 चम्मचसोयासास
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1 कपपानी +1 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 1 चम्मचशेज़वान चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पानी उबालें और सोयाबडी डालें पाँच मिनट उबालने के बाद पानी से निकाल कर छन्नी में निकाल लेंगे

  2. 2

    अब एक बड़े चम्मच की सहायता से दबा कर अतिरिक्त पानी निकल देंगेअब एक बरतन मे बड़ी निकल ले उसमें मेरीनेशन की सामग्री डाल कर मिक्स कर लें

  3. 3

    अब एक कढाई ले उसमें तेल गरम करें और मेरीनेट की हुई सोयाबडी डालकर तल लें

  4. 4

    ,अब प्याज और शिमलामिर्च चौकोर टुकड़ो में काट लें,हरी मिर्चों को भी लम्बाई में बीच से काट लें,कड़ाही में तेल छोडकर बाकी तेल निकाल लें,अब तेल गरम करें और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और हल्का सा भूने और इसमें हरी मिर्च, प्याज और शिमलामिर्च डाल कर भूनेंअब टमाटर डालें और भूनें और सोयासास,टोमैटो सास मिला दें

  5. 5

    ,अब दोनो तरह के लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक मिला दें,अब तली हुई सोयाबडी मिक्स कर दें

  6. 6

    अब एक कप पानी में एक चम्मच कॉर्न फ्लोर घोले और लगातार चलाते हुए सोया चिली में मिक्स कर दे

  7. 7

    अब तीन से चार मिनट तक भूनें और शेज़वान चटनी मिला दें

  8. 8

    अब गैस बन्द कर दें

  9. 9

    सोयाचिली को फ्राईड राइस के साथ परों से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
पर

कमैंट्स

Similar Recipes