आलू कटलेट (Aloo cutlet recipe in hindi)

Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mint
  1. 5मध्यम आकार के आलू
  2. 1प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  3. 1शिमला मिर्च बारीक़ कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी हुआ
  5. 2 बड़े चम्मच हरी धनिया की पत्ती
  6. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  10. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 कपपिसा हुआ पोहा
  12. 1/2 कपकॉर्नफ्लेक्स पीसा हुआ
  13. 2 चम्मचमैदा
  14. आवश्यकता अनुसार पानी
  15. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 mint
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धोकर उबाल ले और छील कर मसल ले l

  2. 2

    अब इसमें सारे मसाले और सब्जियाँ मिला ले l (आप इसमें अपने पसंद की और भी सब्जियाँ मिला सकते है)पिसा हुआ पोहा भी मिला ले l

  3. 3

    अब इन्हे अच्छे से मिक्स कर ले l और मैदे में थोड़ा पानी डाल कर एक घोल तैयार कर ले l

  4. 4

    अब छोटी टिक्किया बना ले l अब टिक्कियों को पहले मैदे के घोल में डीप करें फिर कॉर्नफ्लेक्स में अच्छे से कोट कर ले l

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और टिक्कियों को सुनहरा होने तक तल ले l और एक प्लेट पे निकाल ले हमारी करारी कुरकुरी टिक्किया तैयार हैं, इन्हे आप गरमागरम चटनी के साथ सर्व करें l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes