आलू मटर समोसा (Aloo Matar Samosa recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
शेयर कीजिए

सामग्री

5-6 सर्विंग
  1. 2-3आलू उबले हुए
  2. 1/2 कपमटर (उबले हुए)
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 1/2 टी स्पूनजीरा
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा घिसा हुआ
  8. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  15. 1 टी स्पूनसौंफ़ पाउडर (दरदरा पिसा हुआ)
  16. 1मुट्ठी हरा धनिया पत्ती कटा हुआ
  17. आटा लगाने के लिए/
  18. 1 कपमैदा
  19. 1 चम्मचतेल
  20. 1 चम्मचघी
  21. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 4 कपतेल (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक, अजवाइन, तेल, घी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए हल्का सख्त आटा लगाकर तैयार कर लें, आटे को 2 मिनट अच्छी तरह से मसलने के बाद हल्के गीले टॉवल/कपड़े से ढककर कुछ देर सेट होने के लिए रख दें।

  2. 2

    आलूओं को उबालकर, छीलकर मैश कर लें।मटर को भी पैन में या माइक्रोवेव में आवश्यकता अनुसार पानी के साथ 2 मिनट के लिए पका लें।

  3. 3

    अब एक प्लेट में सभी सूखे मसाले- अमचूर पाउडर, गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और कसूरी मेथी डालकर मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब एक पैन में 1 चम्मच तेल गरम कर जीरा और हींग डालें, फिर अदरक और हरी मिर्च डालकर चलायें।

  5. 5

    अब सौंफ़ का पावडर डालकर कुछ सेकण्ड्स चलाने के बाद मटर डालें और एक मिनट मध्यम आंच पर पका लें । अब आलू और सभी मिक्स किये हुए सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  6. 6

    2 मिनट मसाला भुनने के बाद हरा धनिया डालकर मिक्स करें और आंच बंद कर दे।भरावन का मिश्रण तैयार है,कुछ देर ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें।

  7. 7

    अब गुंथे हुए आटे को निकालकर उसे एक बार और अच्छी तरह से मसल कर उसमें से बराबर आकार की लोइयां तोड़कर तैयार कर लें।

  8. 8

    अब एक लोई को चकले बेलन की सहायता से ओवल शेप में बेल लें। अब इसे चाकू से काटकर दो भागों में बांट ले।

  9. 9

    अब एक भाग ले, उसके सभी किनारों पर थोड़ा थोड़ा पानी लगाएं और उसके दोनों किनारों को जोड़ते हुए एक कोन का आकार दे।

  10. 10

    अब इसमें चम्मच की सहायत से तैयार किया हुआ आलू का मसाला डालें और समोसे के आकार में किनारों को जोड़कर हल्के हाथों से बंद कर दे।

  11. 11

    सभी समोसे इसी प्रकार बनाकर तैयार कर लें।

  12. 12

    इसी बीच एक कढ़ाई में तेल गरम करने के लिए रखे, तेल हल्का गर्म होने पर एक या दो समोसे डालें और थोड़ी थोड़ी देर में पलटते हुए मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तल लें। (समोसे डालते समय तेल अधिक गर्म नही होना चाहिए)।

  13. 13

    आलू मटर के समोसे बनकर तैयार है, गरमा गरम हरी चटनी और इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes