दाल के कबाब (Dal ke kabab recipe in Hindi)

Kittu Hinduja
Kittu Hinduja @cook_18807559

दाल के कबाब (Dal ke kabab recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपचना दाल
  2. 1/4 कपउड़द दाल
  3. 1/4 कपमूंग दाल
  4. 1/4 कपमसूर दाल
  5. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  6. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचअमचूर
  9. 1 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  11. 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी अदरक
  12. 3बारीक कटी हरी मिर्च
  13. थोड़ा सा हरा धनिया
  14. थोड़ा साताजा पुदीना
  15. स्टफिंग के लिए
  16. 1 कपबंधी हुई दही (चक्का दही)
  17. 1/2बारीक कटा हुआ प्याज
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  20. थोड़ा सा बारीक कटा ताजा पुदीना
  21. 1बड़ा उबला हुआ आलू
  22. आवश्यकतानुसारब्रेड क्रम्बस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दही में सारी सामग्री मिलाकर स्टफिंग बना लें

  2. 2

    सभी दाल को १ घंटे अलग अलग भिगोकर रखें,पैन में थोड़ी सी हल्दी डालकर पानी बॉयल करके चना दाल को ५ से ६ मिनट उबले

  3. 3

    अब बाकी बची हुई दाले डालकर ८ से १० मिनट पकाएं जब तक दाल पक न जाय (यहां यह ध्यान रखें कि दाल को एकदम मेशी नहीं पकाना है थोड़ी सी खड़ी खड़ी रखना है)

  4. 4

    दाल का पूरा पानी निकाल ले और अलग रखे

  5. 5

    कड़ाही में २ बड़े चम्मच घी गरम करके उसमें हींग, अदरक,जीरा,और हरी मिर्च सोते करे,फिर दाल डालकर पकाएं

  6. 6

    अमचूर छोड़कर बाकी के सारे मसाले डाले और २ से ३ मिनट पकाएं इस बीच पाव भाजी वाले मैशर से दाल को दरदरा मैश कर ले

  7. 7

    तेयार मिक्सचर को एक बाउल में निकाल कर,उसमे हरा धनिया,पुदीना, बॉइल आलू और अमचूर डाले

  8. 8

    तेयार मिक्सचर में दही की स्टफिंग भरकर छोटी छोटी टिक्कियां बनाए और ब्रेड क्रम्बस से कोट करे

  9. 9

    इस स्टेज पर आप इन टिक्कियों को १० से १५ दिनों तक फ्रीजर में स्टोर करके रख सकते है।

  10. 10

    तेयार टिक्कियों को नॉन स्टिक तवे पर हल्के से तेल के साथ शॉलो फ्राई करें

  11. 11

    सर्व करते समय बची हुई स्टफिंग के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kittu Hinduja
Kittu Hinduja @cook_18807559
पर

कमैंट्स

Similar Recipes