मिक्स दाल तड़का (mix dal tadka recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकाबुली चना (छोले)
  2. आवश्यकता अनुसार मटर
  3. आवश्यकतानुसारबादाम
  4. आवश्कतानुसारराजमा
  5. आवश्यकतानुसार मूंग दाल
  6. आवश्यकता अनुसार मसूर दाल
  7. आवश्यक्तानुसारउड़द दाल
  8. आवश्कतानुसार चना दाल
  9. 1बड़ा कटा हुआ प्याज़
  10. 1/4 कपधनिया पत्ता
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1अदरक छोटा टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  13. 4हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
  14. 7-8लहसुन बारीक कटा हुआ
  15. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  16. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 4तेजपता
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को पानी से धौ कर आधा घंटा के लिए छोड़ दे और फिर एक कुकर में डाल कर नमक और हल्दी डाल कर पांच सिटी आने तक पका लें ।

  2. 2

    अब हम दाल में तडका लगाने की तैयारी कर लेते है ।इसके लिए एक कडाही में तेल डालकर गरम कर लें और फिर उसमेंजीरा और तेजपता डाले ।लहसुन डालकर लाल होने दे।अब प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें टमाटर और कटा हुआ अदरक डालकर चलाए ।टमाटर को भी अच्छी तरह से भुन लें ।

  3. 3

    फिर उसमें हरी मिर्च, गरम मसाला डाले और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें ।अब इस तडके को कुकर में पके हुए दाल के साथ मिक्स कर ले।थोड़ा सा कसूरी मेथी डाल कर चला लें ।

  4. 4

    बन गया है हमारा मिक्स दाल तड़का आप इसे रोटी या नान के साथ खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes