गुजिया (Gujiya recipe in hindi)

Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
Moradabad- UP
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामउड़द दाल
  2. 1 चम्मचहींग
  3. आवश्यकता अनुसारमिक्स ड्राई फूट्स बारीक कटी हुई
  4. 5-6बादाम
  5. 6-7काजू
  6. 15-20किशमिश
  7. 2-3अखरोट -
  8. 1नारियल बारीक कटा हुआ या कसा हुआ
  9. 1 कटोरीदही
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती सजाने के लिए
  14. आवश्यकता अनुसार गुड़ इमली की चटनी
  15. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया चटनी
  16. 1 चम्मचभुना जीरा
  17. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को साफ करके भिगो कर रख दे।

  2. 2

    जब दाल फूल जाए तब इसको जार में पीस लें ।

  3. 3

    दाल को पीस कर इसमें हींग लगा कर अच्छे से मैश करे। दाल को खूब मैश करके सॉफ्ट कर ले । और थोड़ी सी चुटकी में लेकर पानी में डालकर चैक करें । ऊपर आ जाए तो हो गई तैयार।

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल डाल कर तलने के लिए गरम करे।

  5. 5

    एक कॉटन का कपड़ा लेकर चकले पर गीला करके बिछा लेे।

  6. 6

    दाल की छोटी सी लोई लेकर इस कपड़े पर रखे।

  7. 7

    पानी हाथ पर लगाकर इसकी पूरी बढ़ाए।और बीच में कटे हुए ड्राई फूट्स रखे आधा चम्मच ।

  8. 8

    अब कपड़े को एक तरफ से उठा के गुजिया को मोड़ ले। और आकर देकर अच्छे से दबा दे जिस से गुजिया खुले नहीं।

  9. 9

    अब हल्के हाथ से उठा कर इसको तेल में तल ले। हल्की सुनहरी तल कर निकाल कर गुनगुने पानी में डाल दे ।

  10. 10

    जब फूल जाए तो एक बाउल में गुजिया को रखकर ऊपर से नमक, मिर्च एक चुटकी, गरम मसाला एक चुटकी, चाट मसाला एक चुटकी, दही अच्छे से फेट कर, भुना जीरा मसला हुआ, चटनी डाल कर सर्व करे।

  11. 11

    चाहे तो ऊपर से लच्चा मूली गाजर का, अनार के दाने, बेसन की सेव, पपड़ी, धनिया पत्ती भी डालकर सर्व कर सकते है । इस से भी टेस्ट बढ़ जाता हैं।ये इच्छानुसार डाल सकते हैं ।अगर आपको पसंद हो तब।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

कमैंट्स

Similar Recipes