शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100ग्राम उड़द की दाल
  2. 100 ग्राममूंग की दाल
  3. 2 चुटकीहींग
  4. आवश्यकतानुसार इमली की चटनी
  5. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  6. 2-3 बड़े चम्मचबारीक सेव
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मचनारियल का किस
  9. 8-10किश मिश
  10. 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  11. 200 ग्रामदही
  12. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दोनों दालो को 2 घंटे के लिए भिगो कर रखें
    अब डाल को धोकर बारीक पीसकर उसमें हींग डाल कर दो मिनट तक फेट ले

    अब एक चकले पर एक पन्नी बिछा कर

  2. 2

    दाल में से थोड़ी दाल ले के पन्नी पर रखे

  3. 3

    अब एक पन्नी की साइड से दबाकर थोड़ा हाथ से बेल ले

  4. 4

    अब इस पर दो किश मिश और नारियल का किस डालकर पन्नी से गुझिया का शेप दे

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करके उसमें एक गुझिया बनाए और डालते हुए सभी गुझिया ऐसे ही बनाए

  6. 6

    सुनहरी कुरकुरी होने तक तल लें
    सभी ऐसे है बनाए

  7. 7

    अब एक बर्तन में पानी भर ले और तेयार गुझिया को पानी में डाले और 1 घंटे तक फूलने दे

  8. 8

    अब फूली हुई गुझिया को हाथ से निचोड़ के पानी निकाल दे

  9. 9

    अब एक बर्तन में दही को लेकर उसमें गुझिया डाल के फ्रिज में रख दें अब एक प्लेट पर दही गुझिया रख कर इसके उप्पर इमली की चटनी,,हरी चटनी,,नमक, लाल मिर्ची पाउडर और जीरा पाउडर और हरा धनिया डालकर और बारीक सेव डाल कर ठंडी ठंडी दही गुझिया खाने के लिए परोसे

  10. 10

    हैप्पी होली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes