केसर पिस्ता श्रीखंड (Kesar Pista Shrikhand Recipe in Hindi)

Shweta Rishi Atre
Shweta Rishi Atre @cook_21648882
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

दु
4 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 2 स्पूनखट्टा दही
  3. 1 -1/2 कटोरी शक्कर
  4. 2 चम्मचपिस्ता
  5. 2 चम्मचबादाम
  6. 1 चम्मचकेसर

कुकिंग निर्देश

दु
  1. 1

    मिल्क को गर्म कर लें, फिर नॉर्मल टेम्प्रेचर तक ठंडा होने दे

  2. 2

    उसके बाद मिल्क मैं दही डालकर अच्छी तरह से फेट ले, दही को सेट होने के लिए रखदे

  3. 3

    श्रीखंड के लिए हमेशा थोड़ा खट्टा दही उपयोग में लिया जाता है इसलिए दही को 15 से 18 घंटे तक सेट होने दे

  4. 4

    उसके बाद दही जब सेट हो जाए तो उसे एक सॉफ्ट पतले कपड़े में बाँध दीजिए और कही पर लटका दें

  5. 5

    उसे कम से कम 10-12 घंटे के लिए कही लटका दें और नीचे कोई बर्तन रख दें

  6. 6

    अब 10 घंटे के बाद वो दही का चक्का बन जायेगा उसे एक बर्तन में निकाल ले और उसमें शक्कर मिला कर फ्रीज में 3 घंटे के लिए रख दें

  7. 7

    शक्कर घूल जायेगी फिर उससे छलनी से थोड़ा थोड़ा छान लें। चम्मच की मदद से

  8. 8

    जब सारा चक्का छान ले तब इससे केसर पिस्ता और बादाम मिलाय ओर अच्छी तरह से फेंटे

  9. 9

    फ्रीज में ठंडा होने रख दें आपका श्रीखंड तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Rishi Atre
Shweta Rishi Atre @cook_21648882
पर
Mumbai

Similar Recipes